Home अपडेट चक्रधरपुर-राउरकेला के बीच सब-वे निर्माण दो दिन कई ट्रेनों का परिचालन होगा...

चक्रधरपुर-राउरकेला के बीच सब-वे निर्माण दो दिन कई ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

फाइल फोटो।

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर-राउरकेला सेक्शन में दो समपार फाटकों में सीमित ऊंचाई के सबवे का निर्माण ब्लाक लेकर किया जा रहा है। इसके चलते 12 जनवरीको 06.30 घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा।

इसके कारण 10 जनवरी को इतवारी से चलते वाली टाटानगर पैसेंजर राउरकेला में समाप्त कर दी जायेगी तथा 11 जनवरी को राउरकेला और टाटानगर के बीच रद्द रहेगी। 12 जनवरी को इतवारी पैसेंजर टाटानगर के बजाय राउरकेला से रवाना होगी। 11 जनवरी को राजेन्द्र नगर से चलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग के लिए 6.30 घंटे देर से रवाना की जायेगी। इसी दिन पटना से चलने वाली बिलासपुर एक्सप्रेस 4.30 घंटे देर से रवाना होगी। 11 जनवरी को साईनगर शिरडी से चलने वाली हावड़ा एक्सप्रेस 2.30 घंटे देर से रवाना होगी। 11 जनवरी को पुणे से चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा के लिए 1.30 घंटे देर से रवाना होगी। 11 जनवरी को एलटीटी से चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस टाटानगर के लिए 3.10 घंटे के देर से रवाना होगी।

NO COMMENTS