Home अपडेट पेन्ड्रा जनपद पंचायत कार्यालय में दो कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कम्प, एक्टिव...

पेन्ड्रा जनपद पंचायत कार्यालय में दो कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कम्प, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 8 हुई

जनपद पंचायत पेन्ड्रा, जिला गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के पेंड्रा जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब दो कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई । इनमें एक महिला और एक पुरुष बताया जा रहा है, जिसकी पुष्टि जनपद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद ओगरे ने की। दोनों ही मरीजों को बिलासपुर के कोविड अस्पताल पहुंचाया गया है ।

बता दें कि पेंड्रा जनपद के अंतर्गत 41 ग्राम पंचायतें आती हैं जिनका संचालन जनपद कार्यालय से होता है। पंचायत संबंधित कार्यों के लिए सरपंच से लेकर आम जनता का आए दिन पेंड्रा जनपद मुख्यालय आना जाना लगा रहता है ।

छत्तीसगढ में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है वहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मरीजों की संख्या 11 हो चुकी है इनमें से तीन स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में एक्टिव मरीजो की संख्या 8 तक पहुंच चुकी है।

(रिपोर्ट-सुमित जालान) 

NO COMMENTS