Home अपडेट क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 16 टीम घोषित, ट्रायल 10 अगस्त को,...

क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 16 टीम घोषित, ट्रायल 10 अगस्त को, खिलाड़ी रायपुर रवाना

क्रिकेट खिलाड़ी ट्रायल देते हुए बिलासपुर में। (file photo)

बिलासपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंडर 16 ट्रायल लिया गया। इस वर्ष कोविड-19 की वजह से  इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच नही हो पाया और सिर्फ ट्रायल से ही छत्तीसगढ़ राज्य की टीम घोषित की जाएगी।

बता दें कि बिलासपुर में अंडर 16 ट्रायल 16 जुलाई को लिया गया था, जिसमें करीब 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके पश्चात् खिलाड़ियों के फिटनेस क्षेत्र रक्षण, गेंदबाजी और बल्लेबाजी के प्रदर्शन को परखते हुए हुए चयनकर्ता अपूर्व भंडारी, रोहित ध्रुव  और अभिषेक सिंह के द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया गया।

क्रिक्रेट संघ बिलासपुर के चयनित अंडर-16 खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है: – उपेंद्र यादव, कृष चौहान, करण राज वर्मा, अनंत पांडे, गतिक राव, समीर पाल, दिव्यांश मिश्रा, वरुण प्रजापति, विवेक यादव, ऋषभ शर्मा, गूंज त्रिवेदी, दुर्गेश साहू, मयंक सोनकर, अविष कुमार यादव, अनुज चंद्रा, युवराज कश्यप, युवराज सिंह ठाकुर, शिवांश शुक्ला, तनय अग्रवाल, अब्दुल आमीन, अनुभव सोनी, श्रेयांश सिंह, कासिम मोहम्मद, प्रशांत ठाकुर, कमलेश कश्यप, प्रीतम कुमार, दीपक साहू, स्पर्श शर्मा, मोहम्मद साद व आयुष चड्डा।

सभी चयनित खिलाड़ी वेषभूषा व किट बैग रखकर आज रायपुर रवाना हो गये।

छत्तीसगढ़ अंडर-16 स्टेट ट्रायल सर्वप्रथम 27 जुलाई को होना था परंतु तेज बारिश और मौसम खराब होने की वजह से ट्रायल का तारीख बढ़ाया गया था।  अंडर-16 स्टेट ट्रायल रायपुर स्टेडियम में 10 अगस्त तक लिया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-16 स्टेट ट्रायल के पश्चात छत्तीसगढ़ लगभग 52 खिलाडियों का चयन किया जायेगा और फिर अंडर-16 कैंप लगाया जाएगा और उसके पश्चात सभी 52 खिलाड़ियों को अलग-अलग ग्रुप बनाकर सलेक्शन मैच कराया जाएगा। इसके पश्चात ही छत्तीसगढ़ अंडर-16 टीम घोषित की जायेगी।

बिलासपुर अंडर 16 ट्रॉयल के समय छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, देवेन्द्र सिंह, अनुराग बाजपाई, महेंद्र गंगोत्री, आलोक श्रीवास्तव, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, महेश दत्त मिश्र उपस्थित थे।

NO COMMENTS