एक की मोबाइल छीनी गई थी,

दूसरे की एक्टिवा

पेन्ड्रा थाने के पीछे रहने वाले 23 साल के संकेत केसरी ने मो. यासीर नाम के युवक से तीन हजार रुपए उधार लिए थे। मंगलवार की सुबह उसने घर के पीछे स्थित कुंए के पास फांसी लगा ली। परिजनों के अनुसार उसने अपने चाचा की मदद से ब्याज सहित 4500 रुपए मो. यासीर को चुका दिया था, लेकिन और पैसे की मांग की जा रही थी। घटना के एक दिन पहले ही रात के समय संकेत का प्रियांशु और निक्की गुप्ता नाम के युवकों से विवाद हो गया था। आत्महत्या की घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया और सूदखोरी में लिप्त युवकों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने जांच के बाद  कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इधर बिलासपुर में सिविल लाइन पुलिस ने सूदखोरी के एक मामले में लिप्त दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जरहाभाठा निवासी कक्षा 12वीं के 17वर्षीय छात्र अक्षत पांडेय ने 6 माह पूर्व राजेन्द्र नगर निवासी शुभम् यादव से 10 हजार रु और देवरीखुर्द के रोहन गोरख से 15 हजार रुपए उधार लिए थे। अक्षत के पिता को पता चला तो उन्होंने दोनों के पैसे वापस कर दिए, लेकिन दोनों बार-बार फोन कर उसे ब्याज की रकम 10 हजार रुपए और देने के लिए दबाव बना रहे थे। शुभम यादव ने एक दिन उसकी एक्टिवा भी लूट कर रख ली। आरोपी शुभम् और रोहन उसे जान से मारने की धमकी देते थे। भयभीत अक्षत पिछले साल नवंबर में घर से भाग गया था, जिसे मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पकड़ा था। इस मामले में पुलिस ने शुभम् यादव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, मंगलवार को दूसरे आरोपी रोहन गोरख को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here