Home अपडेट सिंधी कॉलोनी के धन गुरुनानक दरबार में वर्सी महोत्सव शुरू, समापन 12...

सिंधी कॉलोनी के धन गुरुनानक दरबार में वर्सी महोत्सव शुरू, समापन 12 जनवरी को

वर्सी महोत्सव, सिंधी कॉलोनी जरहाभाठा।

बिलासपुर। सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक दरबार डेरा ‘संत बाबा थाहिरा सिंग साहिब दरबार’ सिंधी कॉलोनी में साहिब की 93वीं वर्सी और मां सुंदर कौर तथा बाबा कृष्णा सिंग की याद में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया।

इसमें कल्याण दरबार के प्रमुख जसकीरत सिंग एवं त्रिलोचन सिंह का भी सभी को आशीर्वाद मिला। संगत को कथा कीर्तन से निहाल करने के लिये नवसारी(गुजरात) से पहुंचे सन्नी मूलचंदानी एवं शिमला के गुरप्रीत सिंह ने भी सत्संग और कीर्तन से संगत को निहाल किया। कार्यक्रम में अटूट लंगर भी रखा गया है, जो 12 जनवरी तक निरंतर चलेगा।

सेवादार प्रकाश जज्ञासी ने इस आयोजन का लाभ लेकर गुरु घर में खुशियां हासिल करने का आग्रह किया है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मूलचंद नारवानी, सोनू लालचंदानी, सुरेश वाधवानी, कन्हैया लाल पारवानी, हरीश भागवानी, हुंदराज जैसवानी, प्रेमचंद श्यामनानी, हेमन्त कलवानी, नरेश मेहरचंदानी, विक्की नागवानी, राजकुमार धनवानी, विष्णु धनवानी, राहुल धनवानी, गंगाराम सुखीजा, लक्ष्मण दयालानी, पूरण हिंदूजा, अशोक आगिचा, चंदू मोटवानी आदि ने योगदान दिया।

NO COMMENTS