वसुंधरा नगर कॉलोनी के बीचों-बीच चल रही दुकान से लोगों का जीना दूभर  

वसुंधरा नगर स्थित देशी और अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने के लिए बार-बार की जा रही गुहार का कोई असर नहीं होने त्रस्त महिलाओं ने शनिवार की शाम से गेट पर खड़े होकर जाम लगा दिया। वे घंटों यहां खड़ी रहीं और शराब खरीदने वालों को रोककर अपील करती रहीं कि शराब दुकान को यहां से हटाने में सहयोग करें।

गौरव पथ स्थित वसुंधरा नगर में पिछले दो साल से रिहायशी बस्ती के बीच शराब दुकान खोल दी गई है। यहां दिन-रात शराबियों का जमावड़ा लगे होने से महिलाओं और बच्चों का घर से निकलना दूभर हो गया है। कामकाज और स्कूल-कॉलेज से लौट रही महिलाओं और छात्राओं को भयभीत होकर गुजरना पड़ता है। यहां आए दिन शराब पीने वाले लोग विवाद करते हैं। यहां दो हत्याएं तथा चाकूबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं। मोहल्ले की गलियों में पानी पाउच और डिस्पोजल बिखरे होते हैं। शराबी कहीं पर भी खड़े होकर पीने लगते हैं। शराब दुकान के चलते अशांत माहौल के कारण इन दुकानों की कई बड़ी-बिल्डिंगों में ताला लग गया है। मकान मालिकों ने इन्हें छोड़ दिया है और किरायेदार भी इसे लेने के लिए तैयार नहीं है। कुछ मकानों में तो बिक्री के लिए विज्ञापन भी लगा दिए गए हैं।

इस बात को लेकर महिलाएं, नगर निगम आयुक्त, कलेक्टर, आबकारी विभाग सभी से कई बार शिकायत कर चुकी हैं। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके बाद शनिवार को महिलाओं ने तय किया कि वे शराबियों से ही अपील करेंगे कि वे इस दुकान को बंद कराने में सहयोग करें। दुकान की गेट पर महिलाएं शाम से खड़ी हो गईं और वे तब तक खड़ी रहीं जब तक कि दुकान बंद करने का समय नहीं हो गया। शराब खरीदने वालों ने भी महिलाओं का सहयोग किया और किसी ने भी प्रतिरोध कर शराब खरीदने के लिए भीतर जाने का प्रयास नहीं किया। महिलाओं ने तय किया  है कि इसी तरह गांधीगिरी करते हुए अब वे दुकान बंद कराने के लिए आंदोलन चलाएंगी। हालांकि अब चुनाव आ जाने के कारण कोई भी नेता इस बारे में आदेश देने की स्थिति में नहीं है।

महिलाओं के आंदोलन के दौरान वार्ड क्रमांक पांच के पार्षद के पति भरत कश्यप साथ रहे। उन्होंने पहले भी मोहल्ले वालों का इस मामले में साथ दिया है। दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नजीरूद्दीन कुरैशी, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, पार्षद अखिलेश प्रदीप चन्द्र बाजपेयी आदि अनेक लोग भी आंदोलनकारियों का साथ देने पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ेंः

शराब दुकान अपने बंगले में खोलें, कॉलोनी में क्यों- दो हत्याएं हो चुकी हैं……

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here