Home अपडेट कलेक्टोरेट में भीड़ के बाद अब तहसील दफ्तरों में लिये जायेंगे चिटफंड...

कलेक्टोरेट में भीड़ के बाद अब तहसील दफ्तरों में लिये जायेंगे चिटफंड निवेशकों से आवेदन, समय 20 अगस्त तक बढा

कलेक्टोरेट बिलासपुर।

बिलासपुर। चिटफंड कम्पनियों में निवेश करने वालों से आवेदन के लिये पूर्व में कलेक्टोरेट में काउन्टर बनाये गये थे लेकिन यहां अंतिम दो दिन 5 व 6 अगस्त को भारी भीड़ उमड़ी। कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त काउन्टर बनाये गये थे लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में लोग आवेदन देने से वंचित रह गये। इसे देखते हुए अब तहसील कार्यालयों में आवेदन जमा करने की व्यवस्था की गई है। आवेदन लेने की अंतिम तिथि भी 6 अगस्त से बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी गई है।

अब ये आवेदन बिलासपुर, तखतपुर, कोटा, बिल्हा व मस्तूरी के एसडीएम कार्यालय जहां तहसील कार्यालय भी स्थित हैं में जमा किये जा सकेंगे। इसके अलावा बेलगहना, रतनपुर, सकरी व उप तहसील सीपत में भी आवेदन लिये जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि चिटफंड में निवेश करने वालों को आवेदन निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करना होगा। इसमें आवेदक का पूरा नाम, पता, मोबाईल नंबर, ईमेल पता, वित्तीय संस्थान का नाम जिसमें रकम जमा करने का दिनांक और स्थान, एजेंट जिसके माध्यम से रकम जमा किया गया उसका नाम व पूरा पता, मोबाईल नंबर, ईमेल पता दर्ज किया जाना है। साथ ही आवेदन के साथ बाण्ड पेपर, जमा करने की रसीद व अन्य दस्तावेजों की छायाप्रति, वित्तीय संस्थान या एजेंट द्वारा किस स्कीम के तहत् रकम जमा करवाई गई, वित्तीय संस्थान द्वारा कोई पम्फलेट, बुकलेट या अन्य दस्तावेज दिया गया हो तो उसकी छायाप्रति, जमा की गई रकम की परिपक्वता दिनांक तथा पीड़ित निवेशक द्वारा क्या अपेक्षा की जा रही है, इस संबंध में जानकारी देनी होगी।

NO COMMENTS