Home अपडेट एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह आरंभ, कर्मियों ने ली ईमानदार जीवन शैली...

एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह आरंभ, कर्मियों ने ली ईमानदार जीवन शैली की शपथ

एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन।

बिलासपुर। एसईसीएल में 28 अक्टूबर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ। पहले दिन मुख्यालय के प्रशासनिक भवन प्रांगण में भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए अनवरत कार्य करने की शपथ ली गई।

इस अवसर पर आरंभ में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी.शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) आर.के. निगम तथा निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के संदेश का पठन महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) वी.पी.सिंह ने किया, केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्द्र सिंह के संदेश का पठन महाप्रबंधक (मासंवि) राजीवरंजन ने किया एवं सेन्ट्रल विजिलेंस कमिश्नर शरद कुमार के संदेश का पठन महाप्रबंधक (सतर्कता) के.आर. राजीव ने किया। पण्डा ने सतर्कता जागरूकता शपथ का वाचन किया जिसे समस्त उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने दोहराया ।

सतर्कता सप्ताहः सीयू के विभिन्न विभागों में ली जायेगी ई-शपथ, सीवीसी ने शुरू की है सुविधा

इस अवसर पर पण्डा ने कहा कि हमें अपने दैंनदिन कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरतनी चाहिए इससे निश्चय ही हमारे प्रति हमारे साथ कार्य कर रहे लोगों का विश्वास बढ़ेगा। पारदर्शिता के साथ ही कार्य के प्रति प्रतिबद्धता और उसके प्रति जवाबदेही भी आवश्यक है। जब कार्य में पारदर्शिता, प्रतिबद्धता एवं जवाबदेही का समावेश होता है तभी एक ईमानदार कार्यशैली का विकास किया जा सकता है। उन्होंने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं भी दीं।

मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा ने कार्यक्रम के उद्धेश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्ष का थीम-’’ईमानदारी एक जीवनशैली’’ है। विभिन्न स्कूल-कॉलेजों, निकटवर्ती ग्रामों में जनजागृति, स्टेक होल्डर मीट के माध्यम से लोगों को ’’ईमानदारी एक जीवनशैली’’ की ओर प्रेरित किया जा रहा है। अपने स्वयं के व्यवहार व कार्यों में ईमानदारी अपनाने से निश्चय ही लक्ष्यों को आसानी से हासिल किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी आह्वान किया कि सभी स्तर के अधिकारी प्रबंधन तथा सी.वी.सी. के गाइड लाईन्स एवं मैनुअल्स का गंभीरतापूर्वक अध्ययन करें, इससे उन्हें कार्य-निष्पादन के दौरान निर्णय लेने में सुविधा होगी। सभी अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी एवं पारदर्शिता से निडर होकर कार्य करें।

निदेशक तकनीकी (संचालन) आर.के. निगम ने कहा कि निर्धारित नियमों का पालन कर ईमानदारी से कार्य सम्पादित करना चाहिए।

प्रसाद ने कहा कि समाज, उद्योग या परिवार में निवासरत रहते हुए हमें ईमानदार व्यक्तित्व के प्रति प्रेरित होते हुए हमें इस दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए, जिससे उस महान व्यक्तित्व के समान ही हमपर भी अन्य सभी गर्व कर सकें। इस अवसर पर विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, महिलाकर्मियों, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व मुख्य प्रबंधक (सतर्कता) जे.पी. सिंह ने निभाया जबकि उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित सतर्कता विभाग के उप प्रबंधक (सचिवीय) अरूण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

 

 

NO COMMENTS