“पुलिस की शह में शराब की बिक्री हो रही, वसूली करने उनके लोग आते हैं”-दर्जनों ग्रामीण शिकायत लेकर एसपी दफ्तर पहुंचे (वीडियो देखें)

पचपेड़ी थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम लोहर्सी में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो थाना-प्रभारी ने करीब दर्जन भर लोगों के खिलाफ मारपीट का केस लगा दिया। जिन पर केस दर्ज किया गया है, वे छात्र हैं, जो घटना के समय वहां थे ही नहीं।

यह आरोप है लोहर्सी और सोन गांव के दर्जनों ग्रामीणों का, जो आज अपनी फरियाद लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे थे। उनकी मुलाकात एडिशनल एसपी अर्चना झा से हुई। उन्होंने आश्वस्त किया है कि झूठी रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं होगी, शराब की वहां हो रही अवैध बिक्री रोकी जाएगी। हालांकि पचपेड़ी थाने की प्रभारी कहना है दोनों पक्षों में विवाद शराब बिक्री की नहीं सेल्फी का है। दोनों ओर से ही शिकायत हुई थी।

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के नेता संतोष दुबे के साथ पहुंचे ग्रामवासियों ने अपनी शिकायत में बताया कि 14 जुलाई को रात आठ बजे मोती लाल साहू के पास जोंधरा निवासी गौतम चंदेल, मनहरण प्रजापति और मनीष चंदेल शराब छोड़ने के लिए ग्राम सोन पहुंचे। वे शराब छोड़कर वापस लौटे और राम चंद पटेल की अंडा दुकान के पास पहुंचे। वहां सुरेन्द्र और कृष्णा पटेल अंडा खा रहे थे। वे जबरदस्ती इन लोगों की फोटो खींचने लगे। उन्हें ऐसा करने से मना किया गया तो तीनों उनके साथ गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। उन्होंने मोती लाल को भी फोन पर खबर कर दी। कोचिया मोती लाल वहां अपनी पत्नी तारा बाई और एक अन्य नामित साहू के साथ लाठी-डंडे लेकर पहुंचा। सुरेन्द्र और कृष्णा से उन्होंने भी मारपीट की। वे इस मार-पीट को रोकने की कोशिश करने वालों को जान से मारने की धमकी भी देने लगे।

एएसपी से शिकायत की गई है कि दोनों पक्षों ने इस घटना की रिपोर्ट लोहर्सी थाने में दर्ज कराई है लेकिन पचपेड़ी पुलिस ने 12 ऐसे लोगों को आरोपी बना दिया है, जो घटना के समय वहां थे ही नहीं वे पढने वाले बच्चे हैं। उन्हें झूठा फंसाया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि मोतीलाल साहू सोन ग्राम में अवैध शराब बेचने का काम करता है। गांव वाले जब रोकते हैं तो उनसे वह लड़ाई-झगड़ा करता है। बीच बस्ती में मोतीलाल का मकान है। अवैध शराब पीने वालों का वहां जमावड़ा रहता है। गांव की महिलाओं का वहां से निकलना मुश्किल हो गया है। पचपेड़ी थाने में कई बार शिकायत की गई,पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उनका हौसला बुलंद है।

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पुलिस के लोग मोतीलाल से रिश्वत लेने भी पहुंचते हैं।

आरोप गलत, हम जागरूकता अभियान चला रहे हैः थाना प्रभारी

इस मामले में bilaspurlive.com ने जब थाना प्रभारी सुनीता नाग से बात की तो उन्होंने कहा कि शराब बिक्री को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ था बल्कि यह सेल्फी लेने को लेकर था। दोनों पक्ष रिपोर्ट लिखाने आए थे, दोनों पक्षों को चोट भी आई थी। इसलिए हमने एक पक्ष के 12 और दूसरे पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, जिनमें एक 10 साल के बालक का नाम भी है। इनके विरुद्ध धारा 141, 294, 323, 506 आदि धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस को वहां हो रही अवैध शराब बिक्री को कोई संरक्षण नहीं है। हाल ही में सूचना मिलने पर हमने मोती लाल के विरुद्ध कार्रवाई भी की है। हम अपने थाना क्षेत्र में शराब, गांजा आदि व्यसन के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चला रहे हैं।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here