गिनीज बुक में दर्ज कराने के लिए दिया जा रहा आवेदन

आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए शुक्रवार को जिले भर के दो लाख से अधिक मतदाताओं ने शपथ पत्र भरा। मतदान के लिये आयोजित शपथ कार्यक्रम में ये आंकड़ा विश्व में सबसे बड़ा है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिये आवेदन किया जा रहा है। देर शाम तक सभी केंद्रों से लगातार शपथ पत्रों का जिला पंचायत में बनाए गए कंट्रोल रूम में पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।

शपथ पत्र भरने के लिये जिले भर की सातों विधानसभाओं में कुल 898 केंद्र बनाए गये थे। ये सभी केंद्र सभी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, और नगर निगम बिलासपुर में बनाये गये। सभी केंद्रों में निगरानी के लिये नोडल ऑफिसर नियुक्त किये गये। केंद्रों में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक मतदाताओं को शपथ पत्र भरने के लिये पहुंचना था। 11 बजते ही सभी केंद्रों में बड़ी संख्या में मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र लेकर शपथ पत्र भरने पहुंचने लगे। केंद्रों में शपथ पत्र भरने के लिये लंबी-लंबी लाईन लगी रही। जिले में मतदाता शपथ कार्यक्रम के लिये जिले भर के प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, बिलासपुर नगर निगम के प्रत्येक वार्ड एवं कॉलेज और विश्वविद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में मतदाता शपथ फॉर्म भरा। प्रत्येक केंद्र में दो गवाह भी मौजूद थे, जिनकी निगरानी में शपथ पत्र भरे गए। मतदाता शपथ पत्र भरते समय शपथ पत्र में मतदाता पहचान पत्र का नंबर भी लिखवाया गया।

शहर में मुख्य कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रार्थना सभा भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संभागायुक्त टी सी महावर ने कहा कि आप लोगों को अपने परिचित के कम से कम 5-5 लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करना है।

कलेक्टर पी दयानंद ने कहा कि शपथ पत्र भरवाने का उद्देश्य लोगों तक ये संदेश पहुंचाना कि मतदान कितना आवश्यक है। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप की नोडल फरीहा आलम सिद्दिकी ने कहा कि इस बार हमारे जिले मतदान प्रतिशत शत-प्रतिशत होना चाहिए।

निगम प्रशासन द्वारा शहर के 68 स्कूल, कालेज व सामुदायिक भवनों में 28 सितंबर की सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया। शहर में 10 हजार से अधिक मतदाओं ने शपथ पत्र भरकर मतदान का संकल्प लिया। स्व लखीराम स्मृति ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में सभी वर्ग के दो हजार से अधिक मतदाताओं ने शपथ पत्र भरे। शपथ पत्र भरने के लिए मतदाता परिचय पत्र में अंकित ईपिक नंबर लिखना आवश्यक किया गया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here