कम्पनी गार्डन में स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के आगे खड़ी कर दी गई दीवार आज सुबह से ढ़हाई जा रही है। इस दीवार के चलते प्रतिमा छिप गई थी। कंपनी गार्डन में रोज सैकड़ों लोग भ्रमण और व्यायाम करने के लिए पहुंचते हैं। प्रतिमा को दीवार लगाकर ढंकने का विरोध शुरू हो रहा था।

बीते दिनों कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर-निगम कार्यालय में जाकर इस दीवार को लेकर आपत्ति भी जताई थी। इसके बाद वहां मौजूद उपायुक्त मिथिलेश अवस्थी ने आश्वस्त किया था कि इस मसले पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, नगर-निगम ने यहां पर सौंदर्यीकरण के लिए एक फौव्वारा बनाने का निर्णय लिया था, लेकिन फौव्वारे के लिए दीवार इतनी ऊंची कर दी गई कि इस उद्यान के प्रतीक स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा ही ढंक गई।

दो दिन पहले ही इस दीवार को तोड़ने के लिए मजदूर पहुंच गए थे, पर बारिश के कारण काम रोक दिया गया था। आज यह काम फिर शुरू किया गया है। कल तक दीवार का पूरा वह हिस्सा गिरा दिया जाएगा, जो स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने खड़ी की गई है।

यह भी देखेंः विवेकानंद की प्रतिमा को दीवार से….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here