Home अपडेट छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर में ठहरने का अनुभव सुखद रहा… राष्ट्रपति ने विजिटर्स...

छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर में ठहरने का अनुभव सुखद रहा… राष्ट्रपति ने विजिटर्स बुक में लिखा

छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर के विजिटर्स बुक में राष्ट्रपति का संदेश।

बिलासपुर। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने बिलासपुर प्रवास के दौरान मिले आतिथ्य सत्कार की सराहना की है। उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन के विजिटर्स बुक में लिखा है कि- “छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर में ठहरने का उनका अनुभव सुखद रहा। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार और इस भवन से जुड़े सभी लोगों के सेवा भाव और सत्कार की मैं सराहना करता हूं।”

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के अष्ठम दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने के लिए बिलासपुर के दो दिवसीय प्रवास पर थे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ भवन में ठहरे थे। आज सुबह दीक्षांत समारोह के लिए निकलने से पहले राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ भवन के विजिटर्स बुक में अपना संदेश लिखा।

राज्य सरकार के अतिथि गृहों में एक विजिटर्स बुक होता है जिसमें अतिथि अपने अनुभव लिख सकते हैं। विशिष्ट अतिथियों के लिए इन विश्राम गृहों में विशेष विजिटर्स बुक होता है, जिन्हें सहेजकर रखा जाता है।

NO COMMENTS