Home अपडेट उफनती नदी में साड़ी से खींचकर महिला ने बचाई दो युवकों की...

उफनती नदी में साड़ी से खींचकर महिला ने बचाई दो युवकों की जान, हो रही हर तरफ तारीफ

पूर्णिमा केवर्त, पथरिया, मुंगेली।

मुंगेली जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को भेजा सम्मान के लिये प्रस्ताव

बिलासपुर। मुंगेली जिले के मछुआरा समाज की एक महिला ने नदी में डूब रहे दो युवकों को अपनी साड़ी से खींचकर बचा लिया। उसकी इस हिम्मत, हौसले की पूरे जिले में तारीफ हो रही है। जिला प्रशासन ने उपयुक्त वीरता पुरस्कार के लिये राज्य शासन को प्रस्ताव भेज रहा है।

मुंगेली जिले में बीते एक सप्ताह के दौरान लगातार बारिश हुई है और सभी नदी नाले उफान पर हैं। बीते 19 अगस्त को पथरिया तहसील के छिनभोग गांव में टेसुआ नदी भी उफान पर थी। इस नदी के पास से गुजरते वक्त पूर्णिमा केंवट और उसकी एक साथी महिला पंचवती ने देखा कि दो युवक नदी में फंस गये हैं और तेज बहाव में डूबने के लिये बचाव की गुहार लगा रहे हैं। पूर्णिमा ने जैसे ही देखा उसे कुछ और नहीं सूझा। वह नदी के उस किनारे तक पहुंच गई और अपनी साड़ी का पल्लू खोलकर नदी में फेंक दी। दूसरा सिरा पकड़कर उसने बारी-बारी दोनों युवकों को खींचकर नदी से बाहर निकाल लिया। साथी महिला पंचवती ने भी इसमें मदद की। दोनों युवकों की जान पूर्णिमा के साहस और त्वरित बुद्धि से बच गई। गांव के लोगों ने दोनों महिलाओं की सराहना की, पंचायत ने भी तारीफ की और बात मुंगेली जिला प्रशासन तक पहुंची। पथरिया एसडीएम अनुराधा अग्रवाल ने बताया है कि पूर्णिमा व उसकी साथी महिला के इस साहस को प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा, साथ ही राज्य सरकार को भी प्रदेश स्तरीय पुरस्कार के लिये प्रस्ताव भेजा गया है।

 

NO COMMENTS