योग के माध्यम से ह्रदय को स्वस्थ एवं संतुलित रखा जा सकता है। योग के द्वारा ही ह्रदय व शारीरिक बीमारियों  को दूर किया जा सकता है । यह बातें बेलतरा विधानसभा के ग्राम पंचायत मंगला में नेचर रेस्क्यू टीम एवं मिलेनियम हार्ट फाउंडेशन व ग्राम पंचायत मंगला  के संयुक्त तत्वाधान में विश्व ह्रदय दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री द्वारिकेश पान्डेय ने कही।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत मंगला के सरपंच प्रतिनिधि रमेश पटेल ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करना व पौधारोपण आज महत्वपूर्ण हो गया हैं । वृक्षों के माध्यम से हमें शुद्ध वायु एवं कई प्रकार के स्वास्थ्यगत  लाभ मिलता हैं । जिससे हमारा शरीर व ह्रदय स्वस्थ रहता हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ महेंद्र प्रसाद सामल एमडी कार्डडियोलॉजिस्ट अपोलो हॉस्पिटल, डॉ अविजित रायजादा एमडी मेडिसिन सांई बाबा हॉस्पिटल , डॉ लखन सिंह एमडी मेडिसिन सिम्स हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य बी.पी शुगर जांच में अपना योगदान दिया ।  कार्यक्रम में अतिथियों ने पौध रोपण किया व किसानों एवं नागरिकों को 500 पौधा व किचन गार्डन बीज का भी वितरण किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन सलामुददीन व आभार प्रदर्शन नेचर टीम के संचालक संदीप शर्मा ने किया । कार्यक्रम में नेचर रेस्क्यू टीम से भारत भूषण बुंदेला , अविनाश फंडवीश , दूजराम , आशुतोष राजपुत, मुकेश पान्डेय , देवेंद्र सिंह, अमन राज शर्मा के साथ ही  मिलेनियम हार्ट फाउंडेशन टीम से हर्ष द्विवेदी , हर्षवर्धन सिंह , निर्मल साहू , निखिल तिवारी , अरुण शर्मा ,मोहित जैन सहित ग्राम पंचायत मंगला ने अपनी योगदान व  सेवाएं दी । इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here