सूने घर में चोरी कर गहने-जेवर खपाने की कोशिश करते दो और को पुलिस ने दबोचा

सात अलग-अलग जगहों पर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे दो लाख रुपए का माल बरामद हुआ है। चोरी के पैसों से वह किसी दूसरी जगह जाकर घर बसाने की योजना बना रहा था।

सिटी कोतवाली थाने में सोमवार बंधवारापारा निवासी अनिल धर दीवान ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके दुकान से दरवाजा काटकर एक लैपटॉप व 30 हजार नगर चोरी की गई है। एएसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि पुलिस द्वारा घटना स्थल पर जाकर बारीकी से जांच की गई। इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी निकाले गए। जांच में एक संदेही दिखाई दिया, जिसकी पहचान टिकरापारा निवासी दीपक यादव उर्फ नन्दू के रूप में हुई। पुलिस ने संदेही को पकड़कर कड़ाई से पुछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने पंजाबी कालोनी दयालबंद, टिकरापारा, करबला कंस्ट्रकशन कॉलोनी, समेत 7 स्थानों पर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी टिकरापारा के निवास स्थान को बदलकर कोनी अटल आवास में घर बसाने की तैयारी में था। आरोपी के पास से पुलिस ने 2 लैपटाप, 5 मोबाइल, 7 मोबाइल चार्जर 2 लैपटाप चार्जर, 1 निकॉन कैमरा, 1 चांदी की कमरबंद, 1 सोनाटा घड़ी व 180000 नगद समेत कुल 2 लाख के सामान बरामद किए। साथ ही आरोपी से चोरी करते समय प्रयोग होने वाले 2 नग छीनी, 1 हथौड़ी, 1 टाई राड, कटर बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा- 380 457,380, 454,380 के तहत तीन अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरी ओर सरकंडा गीतांजली नगर फेस-2 निवासी चन्द्रप्रकाश शर्मा ने 13 अगस्त को सरकंडा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह 12 अगस्त को ससुराल गया था। 13 अगस्त को जब वह वापस लौटा तो उसके घर का ताला टूटा मिला साथ ही सोने-चांदी के जेवर समेत नगदी रकम गायब मिले। उसने तत्काल सरकंडा पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि सरकंडा में ओंकार साहू और दातो उर्फ जस्सी चोरी के जेवर बेचने ग्राहक तलाश रहे हैं। इसके बाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपियों ने गीतांजली नगर में चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बहतराई निवासी आरोपी ओंकार साहू और दांतो उर्फ जस्सी से सोने चांदी के जेवर , 5800 नगदी समेत कुल 40 हजार का माल बरामद किया। सरकंडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया और गिरफ्तार कर लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here