Home अपडेट इंदिरा गांधी के बलिदान व सरदार पटेल के योगदान को याद किया...

इंदिरा गांधी के बलिदान व सरदार पटेल के योगदान को याद किया कांग्रेस जनों ने

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते कांग्रेसजन।

वृद्धाश्रम में कंबल, चादर बांटे, महिला कांग्रेस ने रखा रक्तदान शिविर

बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में याद किया और देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री स्व. वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई।

दोनों विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर कांग्रेसजनों ने अपने वक्तव्य में उनके योगदान को याद किया। इस मौके पर महापौर रामशरण यादव, अपेक्स बैंक के चेयरमेन बैजनाथ चंद्राकर, शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय पांडेय, जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी, संसदीय सचिव रश्मि सिंह, विधायक शैलेष पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, पूर्व महापौर राजेश पांडे, राकेश शर्मा, योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय, सैयद जफर अली, नरेन्द्र बोलर, ऋषि पांडे, एसपी चतुर्वेदी, संदीप दुबे, सीमा पांडे, अरविंद शुक्ला, मोती ठारवानी, संध्या तिवारी, शहजादी कुरैशी, काशी रात्रे, शैलेन्द्र जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

कांग्रेसजनों ने इस मौके पर मसानगंज स्थित वृद्धाश्रम में चादर, कंबल का वितरण किया। महिला कांग्रेस की ओर से सिम्स चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

NO COMMENTS