Home अपडेट वोटिंग शुरू होने से खत्म होने तक और दलों के आने-जाने वाली...

वोटिंग शुरू होने से खत्म होने तक और दलों के आने-जाने वाली रूट की होगी एप से निगरानी

बिलासपुर। इस बार लोकसभा चुनाव में सी टॉप्स एप के माध्यम से प्रत्येक मतदान केन्द्र की गतिविधि पर निगाह रखी जा सकेगी। जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों को आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर की ओर से प्रशिक्षण दिया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि सी टॉप्स एप के माध्यम से मतदान ड्यूटी में गये दल की निर्वाचन गतिविधि को डैशबोर्ड के माध्यम से देखा जा सकता है। इस एप के डैशबोर्ड से मतदान केंद्र में -मॉक पोलिंग की स्थिति का पता किया जा सकता है।

-किसी मतदान केंद्र में मॉक पोलिंग प्रारंभ हुई है कि नहीं ये भी पता चल सकेगा।

-मॉक पोलिंग के बाद सीआरसी का स्टेटस भी देखा जा सकता है।

-मॉक पोलिंग के बाद वीवीपेट स्लिप क्लीयर हुई है या नहीं, ये जानकारी भी मिल सकेगी।

-किस-किस मतदान केंद्र में पोलिंग प्रारंभ हुई है एवं कहां पोलिंग संपन्न हो गई है इसकी जानकारी भी डैशबोर्ड में मिल जायेगी।

-प्रत्येक मतदान केंद्र में पोलिंग संपन्न होने के बाद ईवीएम क्लोज करने की स्थिति भी डेशबोर्ड के माध्यम से देखी जा सकती है।

-डैशबोर्ड में प्रत्येक मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी का नाम और मोबाईल नंबर भी दिखेगा।

-यदि किसी मतदान कर्मी ने आपात स्थिति में एसओएस का बटन दबाया है तो डेशबोर्ड के माध्यम से उस मतदान केंद्र की पूरी जानकारी ली जा सकेगी।

-यह भी पता चलेगा कि मतदान कर्मी को किस प्रकार की सहायता की आवश्यकता है।

– मतदान दल के रूट की पूरी जानकारी और कौन-कौन से मतदान केंद्र उस रूट में है इसकी जानकारी भी सीटॉप्स एप के डैशबोर्ड से प्राप्त की जा सकेगी।

इस तरह से डेशबोर्ड में प्रत्येक मतदान केंद्र की विस्तृत जानकारी भी देखी जा सकती है।

NO COMMENTS