Home अपडेट बिलासा एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग सुविधा के लिए 28.55 करोड़ की मंजूरी

बिलासा एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग सुविधा के लिए 28.55 करोड़ की मंजूरी

शैलेष पांडे, विधायक बिलासपुर।

विधायक शैलेश पांडे के सवाल पर विधानसभा में सीएम ने दिया जवाब

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे के एक सवाल के जवाब में जानकारी दी है कि बिलासा एयरपोर्ट के विकास के लिए राज्य सरकार ने 28.55 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं, जिससे यहां नाइट लैंडिंग हो सकेगी और 3सी कैटेगरी के विमान उड़ान भर सकेंगे।
शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायक पांडे ने बिलासा एयरपोर्ट की वर्तमान स्थिति पर सवाल किया था। मुख्यमंत्री समिति ने सिविल वर्क और बिजली के काम के लिए टेंडर जारी कर दिया है और यह कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा।
विधायक ने 132 केवी बिजली सबस्टेशन के निर्माण को लेकर भी सवाल किया था मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके लिए लोखंडी में भूमि का चयन कर लिया गया है। वन विभाग से छोटे झाड़ के जंगल में निर्माण के लिए अनुमति की प्रक्रिया चल रही थी। किसी भी ग्राम सभा में बिजली सबस्टेशन के लिए प्रस्ताव निरस्त कर दिया था। नई जगह पर निर्माण किया जाएगा।

NO COMMENTS