Home अपडेट 43 वां राउत नाचा महोत्सव कल 5 दिसम्बर को, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल...

43 वां राउत नाचा महोत्सव कल 5 दिसम्बर को, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे  

राउत नाच महोत्सव बिलासपुर (फाइल फोटो)

बिलासपुर। 43 वां राउत नाच महोत्सव 5 दिसम्बर को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में रखा गया है। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.45 बजे हेलीकाप्टर से एसईसीएल हेलीपेड पहुंचेंगे। इसके पश्चात् लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित महोत्सव में शाम 05.30 बजे तक शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार द्वारा रायपुर प्रस्थान करेंगे। महोत्सव में प्रदेशभर से राउत नाच टोलियां शामिल होंगी। कई दल बिलासपुर पहुंच चुके हैं।

बघेल के बिलासपुर प्रवास के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश के अनुसार नारायण गबेल, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 77460-61391 की ड्यूटी एसईसीएल हेलीपेड पर, तुलाराम भारद्वाज सिटी कोतवाली, सिटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर, मोबाईल नंबर 89590-58920 एवं शेषनारायण जायसवाल, अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नम्बर 88715-06987 की ड्यूटी छत्तीसगढ़ भवन में लगाई गई है।

राजकुमार साहू, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर मोबाइल नंबर 79997-42332 एवं तुलसी मंजरी साहू, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 78284-83555 की ड्यूटी लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में लगाई गई है।

NO COMMENTS