राज्य क्रिकेट संघ ने जांच शुरू की, खिलाड़ी पर लगाया प्रतिबंध

बिलासपुर । जिला क्रिकेट संघ ने अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में 18 साल के खिलाड़ी को मैच में उतार दिया। उसने शतक बनाया और प्रतिद्वन्द्वी कोरबा की टीम मैच हार गई। कोरबा टीम के कोच को जब इस खिलाड़ी की उम्र अधिक होने की जानकारी मिली तो उसने छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) से शिकायत की। इसके बाद खिलाड़ी के मैच खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

स्थानीय राजा रघुराज सिंह क्रिकेट स्टेडियम में अंडर 16 खिलाड़ियों की विनोद मेंढारकर मेमोरियल अंतर्जिला क्रिक्रेट प्रतियोगिता चल रही है ।13 से 15 जनवरी तक खेले गए मैच में बिलासपुर की ओर में खिलाड़ी रोहित नेतानी को भी शामिल किया था। उसने शतक बनाया और कोरबा की टीम मैच हार गई। कोरबा क्रिकेट टीम के कोच मो. वसीम को जब जानकारी मिली कि खिलाड़ी रोहित की जन्मतिथि 19 अक्टूबर 2001 है। उसने इस बात की शिकायत बिलासपुर क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों से की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मो. वसीम ने छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ को प्रमाणों के साथ इसकी शिकायत भेजी। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रोहित के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और उसे जांच पूरी होने तक खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बिलासपुर की ओर से खिलाड़ी रोहित को दल्ली राजहरा में चल रहे प्रतियोगिता के अन्य पूल में भाग लेने के लिए रवाना किया गया था लेकिन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम ने उसे बिलासपुर की टीम से बाहर कर दिया है।

अधिक उम्र के खिलाड़ी को शामिल करने से हुई किरकिरी को लेकर जिला क्रिकेट संघ के सचिव बंटी अग्रवाल ने सफाई दी है कि खिलाड़ी रोहित ने बिलासपुर क्रिकेट संघ को जो कागजात दिये थे, उसमें उसकी जन्मतिथि 2003 लिखी गई है। नियमानुसार उन्होंने सीएससीएस को सभी खिलाड़ियों के दस्तावेज भेज दिये थे। चयन वहीं से होकर आया है। अब इस मामले की जांच वहीं से होगी।

छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी राजेश दवे ने बताया कि अधिक उम्र के खिलाड़ी को शामिल करने की शिकायत मिली है, जिसकी जांच हो रही है। कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट अनुशासन समिति को भेजी जायेगी।

ज्ञात हो कि शिकायत सही पाये जाने पर खिलाड़ी पर दो वर्ष तक का प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here