Home अपडेट CORONAVIRUS UPDATE : छत्तीसगढ़ में मिले 1753 नए कोरोना पॉजिटिव, रायपुर में...

CORONAVIRUS UPDATE : छत्तीसगढ़ में मिले 1753 नए कोरोना पॉजिटिव, रायपुर में सबसे ज्यादा केस की रफ्तार बरकरार, देखिये किस जिलें में कितने मिले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बदलते मौसम के साथ कोरोना मरीजों के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे रहे हैं. कोरोना मरीजों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, वहीँ कोरोना मरीजों की मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके साथ ही राजधानी रायपुर में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1753 नए पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है, जबकि 17 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. इस बीमारी से 1 हजार 552 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज होकर घर लौट गए हैं.वहीँ वर्तमान में कोरोना के 23 हजार 957 मरीज सक्रिय है. अब तक 2 लाख 4 हजार 198 कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. राज्य में गुरुवार को 34 हजार 156 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.इधर राजधानी रायपुर में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. रायपुर में सबसे ज्यादा 219 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. रायपुर में कोरोना की रफ़्तार पर लगाम लगाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.दिवाली के बाद प्रदेश में जांच की रफ्तार बढ़ाने पर हेल्थ विभाग फोकस कर रहा है. बीते पांच दिन में औसतन 33 हजार से ज्यादा कोरोना जांच हो रही है. 1 लाख 65 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट में 9,800 से ज्यादा लोग यानी करीब छह फीसदी संक्रमित निकले हैं. इसके पहले रोजाना जांच का दस प्रतिशत कोरोना मरीज आ रहे थे. हेल्थ विभाग ने कोरोना जांच के लिए करीब चालीस हजार रोजाना टेस्ट का टारगेट बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है.

NO COMMENTS