फेसबुक पर डाली गई भ्रामक पोस्ट को हजारों लाइक और शेयर, 500 कमेंट, कांग्रेसी पहुंचे थाने

अगले विधानसभा, लोकसभा चुनावों के दौरान अफवाह फैलाने के लिए सोशल मीडिया का कितने खतरनाक ढंग से इस्तेमाल किया जा सकता है, इसका एक उदाहरण सामने आया है। बीते 18 सितंबर को कांग्रेस भवन में हुई लाठी चार्ज को लेकर एक फेसबुक ग्रुप में उस दिन की घटना की वीडियो डाली गई है जिसमें कहा गया है कि पुलिस ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर कांग्रेस कार्यालय में लाठियां चलाई।

फेसबुक पर एक पब्लिक ग्रुप ‘एक करोड़ हिन्दुओं का ग्रुप, (एड होते ही 150 हिन्दुओं को एड करो) जय श्री राम’ है। इस ग्रुप में फीचर्ड इमेज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है।  इसमें चार अक्टूबर की शाम 5 बजकर पांच मिनट पर बिलासपुर के कांग्रेस भवन में पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज की एक वीडियो डाली गई है। 45 सेकेन्ड के इस वीडियो में कांग्रेस भवन के भीतर एक व्यक्ति को दौड़ते और लाठी लेकर पुलिस का उसका पीछा करते और लाठियां चलाने की घटना दिखाई गई है। यह वीडियो घटना के बाद से ही फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आ चुकी है। जहां भी इस घटना की रिपोर्टिंग हुई है उसमें साफ हो चुका है कि पूरा मामला स्थानीय मंत्री अमर अग्रवाल के घर पर कचरा फेंके जाने के बाद उत्पन्न स्थितियों से जुड़ा है। पर फेसबुक के पोस्ट में इस घटना को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के बाद उपजी स्थिति बता दी गई है। जाहिर है कि फेसबुक और दूसरे मीडिया प्लेटफॉर्म की पहुंच न केवल देश के भीतर बल्कि वैश्विक है। इस पोस्ट को हजारों ऐसे लोगों ने भी पढ़ा होगा, जिन्हें इस घटना की कोई जानकारी पहले से नहीं हो। बहुत से ऐसे भी होंगे जिन्हें यह भी पता नहीं होगा कि यह बिलासपुर शहर है कहां। यही वजह है कि 4 अक्टूबर की शाम को की गई पोस्ट को अब तक 3.3 हजार लोगों ने लाइक कर दिया है और 2752 लोगों ने शेयर किया है। इस पर 500 के आसपास कमेंट भी आ चुके हैं। इनमें से ज्योति शुक्ला नाम जैसे कुछ यूजर ने जरूर लिखा है कि यह पोस्ट पुरानी है, कांग्रेस भवन में मीटिंग हो रही थी, नारे नहीं लग रहे थे लेकिन अधिकांश कमेन्ट्स इस पोस्ट को सच मानते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इनमें अनेक प्रतिक्रियाएं आपत्तिजनक और भड़काऊ भी हैं।

कांग्रेस ने की पुलिस में शिकायत, एफआईआर की मांग

इस पोस्ट का पता चलते ही कांग्रेस में तीव्र प्रतिक्रिया हुई है। शहर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में लिखित दर्ज कराई है और दोषी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत में कहा गया कि फेस बुक में एक पोस्ट डाली गई है जिसमें 18 सितम्बर को कांग्रेस भवन, बिलासपुर में पुलिस के लाठी चार्ज की घटना का फुटेज एक करोड़ हिन्दुओं का ग्रुप में शेयर किया गया है। इसमें भ्रामक और भड़काऊ शब्द  “कांग्रेस भवन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे” लगे का उल्ल्लेख किया गया है।

शिकायत में कहा गया है कि यश नामक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की छवि खराब कर एवं भ्रम फैला कर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास किया जा रहा है।पूर्ण जानकारी के बिना इस तरह की अफवाह फैलाना एक गम्भीर अपराध है। कांग्रेस भवन की घटना से उस व्यक्ति का किसी भी प्रकार का कोई सरोकार नजर नही आता फिर भी इस तरह का पोस्ट करना उस व्यक्ति का कांग्रेस के प्रति घृणा और देश के अंदर विद्वेष पैदा  करने की मंशा को दर्शाता है। पुलिस से कांग्रेस ने इस मामले में साइबर क्राइम की धाराओं में अपराध दर्ज करने की मांग की है। ज्ञापन की कॉपी पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here