Home अपडेट सीएम के खिलाफ अभद्र ट्वीट, धमतरी में एफआईआर के बाद आरोपी की...

सीएम के खिलाफ अभद्र ट्वीट, धमतरी में एफआईआर के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर कमेंट के खिलाफ पुलिस में शिकायत।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के कानूनी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संदीप दुबे एवम पदाधिकारियों ने धमतरी में पुलिस मुख्यालय में ज्ञापन देकर भाजपा की आईटी सेल से जुड़े डोमन साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उसकी गिरफ्तारी की मांग की है।

दुबे ने साहू के अनेक पोस्ट्स शेयर करते हुए बताया कि पूर्व में शिकायत धमतरी विधि कांग्रेस जिला अध्यक्ष भीखम सिन्हा व उनके सहयोगियों की ओर से की गई थी। इसमें कहा गया था कि ट्विटर में भाजपा कार्यकर्ता डोमेन्द्र साहू की पोस्ट से अशांति पैदा हो सकती है। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ भी अनर्गल बातें की गई हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के को टैग कर उनसे गाली-गलौच की गई है। इन पोस्ट्स को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश के कांग्रेस नेता शैलेष नितिन त्रिवेदी आदि को भी टैग किया गया है। कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की ओर से अनेक आपत्तिजनक पोस्ट्स की स्क्रीन शॉट दी गई थी।

विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुबे ने कहा कि इस भाजपा कार्यकर्ता ने मुस्लिमों के बारे में भी भड़काने वाले पोस्ट किये हैं, जिसका कांग्रेस से कोई सम्बन्ध नहीं है और न ही वे पोस्ट विश्वसनीय हैं। ये पोस्ट और ग्रुप भाजपा आईटी सेल की ही होने की आशंका है।

धमतरी पुलिस ने जांच कर साहू के विरुद्ध कुरूद थाने में धारा 294, 504, 269, 505, 511 आईपीसी एवं आईटी अधिनियम 67 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

विधि प्रकोष्ठ पदाधिकारी जिला अध्यक्ष भीखम लाल सिन्हा, राकेश दीवान, रविशंकर अवस्थी, शंकर देवांगन, दिवांशु साहू, चुनकेश्वर साहू, नागेन्द्र, संजय शुक्ला आदि ने मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंपा है।

NO COMMENTS