Home अपडेट चार महीने के बाद फिर हुई कोरोना से मौत, जांच व...

चार महीने के बाद फिर हुई कोरोना से मौत, जांच व इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट

Corona logo

बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के चलते आज एक मरीज की मौत हो गई। यह मौत 123 दिन बाद दर्ज की गई है।

बिल्हा क्षेत्र के ग्राम धूमा की 72 वर्षीय सोनबाई यादव में एक सप्ताह पहले कोरोना के लक्षण पाए गए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह होम आइसोलेशन पर थी। 20 जून को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर मरीज को आरबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई। इसके पहले 16 फरवरी को एक 18 वर्षीय युवती की मौत के बाद कोरोना से मौतों का सिलसिला थमा हुआ था।

इस समय जिले में कोरोना के 63 एक्टिव मरीज हो चुके हैं। मंगलवार को ही स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए संभागीय कोविड अस्पताल, सिम्स व जिले के 30 निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों की भर्ती के लिए व्यवस्था फिर से दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया है। सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने आम लोगों से अपील की है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग गाइडलाइन का पालन करें, जिनमें लक्षण दिखें वे तुरंत जांच कराएं। होम आइसोलेशन के दौरान तबीयत नहीं सुधरने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराएं।

NO COMMENTS