Home अपडेट भोपाल से बिलासपुर आ रही महिला ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बालिका...

भोपाल से बिलासपुर आ रही महिला ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बालिका शिशु को जन्म दिया, दोनों स्वस्थ

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बालिका शिशु का जन्म हुआ। सिम्स बिलासपुर में जच्चा-बच्चा दोनों की देखभाल की जा रही है।

अब पूरा परिवार क्वारांटीन के साथ सिम्स में लेगा स्वास्थ्य लाभ

बिलासपुर। भोपाल से बिलासपुर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में आज एक महिला ने स्वस्थ बालिका शिशु को जन्म दिया। उन्हें बिलासपुर के सिम्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। नवजात और प्रसूता दोनों स्वस्थ हैं।

मुंगेली जिले के धरमपुरा गांव की ईश्वरी यादव अपने पति राजेन्द्र यादव व डेढ़ साल की बेटी के साथ भोपाल से बिलासपुर वाली स्पेशल ट्रेन में कल शाम हबीबगंज स्टेशन से सवार हुई थी। गर्भवती ईश्वरी के प्रसव का समय नजदीक आ गया था लेकिन बहुत इंतजार के बाद ट्रेन से घर निकलने का मौका वे छोड़ना नहीं चाहते थे। यात्रा के दौरान बीती रात करीब 1.30 बजे जब नागपुर के पास उनकी ट्रेन पहुंची तो वहां उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। रास्ते में ही उसने एक बालिका शिशु को जन्म दिया। साथ चल रही यात्री महिलाओं की मदद से उसका सुरक्षित प्रसव कराया गया। ट्रेन के टिकट निरीक्षक को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने नागपुर में ट्रेन रुकवाई जहां रेलवे अस्पताल के स्टाफ ने पहुंचकर प्रसूता और नवजात को आवश्यक उपचार दिया। दोनों की हालत सामान्य पाये जाने पर उन्हें आगे सफर पर जाने दिया गया। ट्रेन के बिलासपुर पहुंचने पर रेलवे अस्पताल की एम्बुलेंस तैयार रखी गई थी। प्रसूता और नवजात को सिम्स चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया गया। सिम्स की मीडिया प्रभारी डॉ. आरती पांडेय ने बताया कि डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को स्वस्थ पाया है। उनका कोविड-19 रैपिड टेस्ट भी किया गया, रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस परिवार को अस्पताल में ही क्वारांटीन पर रखा गया है। यहां वे 14 दिन रहेंगे।

NO COMMENTS