Home अपडेट मरवाही उप-चुनाव के लिये प्रशिक्षण शुरू, आदेश आते ही लागू होगी आचार...

मरवाही उप-चुनाव के लिये प्रशिक्षण शुरू, आदेश आते ही लागू होगी आचार संहिता

मरवाही उप-चुनाव की तैयारी के लिये जीपीएम अधिकारियों की बैठक।

बिलासपुर। गौरेला पेंड्रा मरवाही के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मरवाही विधानसभा उप निर्वाचन के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों को  निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने इस मौके पर कहा कि उप-चुनाव की होने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता का पालन किया जाये। सभी कर्मी निष्पक्ष भाव से निर्वाचन कार्य संपादित करें। इसके लिये जिले में विभिन्न निगरानी टीमों का गठन किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी पुस्तिका, पोस्टर सामग्री प्रकाशित हो तो उसके मुख पृष्ठ पर मुद्रक, प्रकाशक का नाम अनिवार्य रूप से हो।

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कहा कि उप-निर्वाचन में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिये लाइसेंसीकृत हथियार जमा कराये जाएंगे। मतदान प्रारंभ होने के 48 घंटे पूर्व विधानसभा क्षेत्र के बाहर से आये प्रचार-प्रसार करने वाले व्यक्तियों को बाहर कर दिया जायेगा। निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं ऐसे संदेहास्पद व्यक्तियों को जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिला बदर करने की कार्रवाई  की जायेगी।

NO COMMENTS