Home अपडेट फारेस्ट अधिकारियों ने रोका 40 लाख रुपये का भुगतान, सप्लायर ने दायर...

फारेस्ट अधिकारियों ने रोका 40 लाख रुपये का भुगतान, सप्लायर ने दायर की हाईकोर्ट में याचिका

बिलासपुर हाईकोर्ट।

बिलासपुर। वन विभाग द्वारा 40 लाख रुपए का भुगतान 3 साल बाद भी नहीं किए जाने को लेकर सप्लायर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

जानकारी के मुताबिक महामाया सेल्स के प्रोपराइटर मुकेश गोयल ने वर्ष 2018-19 में पाली, पसान, कोरबी आदि वन क्षेत्रों में अपने वाहन के जरिए पौधों की सप्लाई टेंडर लेने के बाद की थीष इसका 40 लाख रुपए का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। इस दौरान 3 डीएफओ बदल गए हैं पर सप्लायर के बार-बार पत्र लिखने के बावजूद फंड नहीं होने का जवाब देकर भुगतान नहीं किया गया। उसने संभागीय और राज्य स्तर के वन अधिकारियों के समक्ष भी गुहार लगाई इसके बाद भी राहत नहीं मिली। इसके बाद सप्लायर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। याचिका में सीसीएफ, डीएफओ व रेंजर को प्रतिवादी बनाया गया है।

NO COMMENTS