Home अपडेट रोटेरियन क्वीन्स ने तन्खा की पहल पर हाईकोर्ट के बाद जिला कोर्ट...

रोटेरियन क्वीन्स ने तन्खा की पहल पर हाईकोर्ट के बाद जिला कोर्ट में भी सैनेटाइजर मशीन लगवाई

जिला एवं सत्र न्यायालय बिलासपुर में अधिवक्ताओं को मास्क वितरित करती हुईं रोटेरियन क्वीन्स।

बिलासपुर। कोरोना से बचाव के लिये सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विवेक तन्खा की पहल पर हाईकोर्ट के बाद आज जिला न्यायालय में भी सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगाई गई।

प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे ने बताया कि हाईकोर्ट की तरह यहां भी रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वीन्स की ओर से यह सहयोग किया गया है। रोटेरियन्स की ओर से अधिवक्ताओं को मास्क का वितरण भी किया गया। आज के कार्यक्रम में जिला बार एसोसियेशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह गौतम, रोटेरियन क्वीन्स अध्यक्ष पायल लाठ, सचिव रुचिका कौर टिब, शिल्पी चौधरी, मनीषा जायसवाल, एकता विरवानी, स्वाति श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित थे। अधिवक्ताओं में बार एसोसियेशन की सुनीता सिंह ठाकुर, रवि पांडेय, विवेक पांडेय, अश्विन जायसवाल, श्वेता शास्त्री, दीपाली मजूमदार, गीता मेश्राम, प्रेम देवगन, आशीष घोरे, भीम सिंह ठाकुर, के के मिश्रा, दल्लू सिंह ठाकुर, देवेन्द्र जायसवाल, ईश्वरी प्रसाद जांगड़े, शैलेष मधवानी, शारद अंचल आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

विधि विभाग कांग्रेस के अध्यक्ष दुबे ने रोटेरियन्स क्वीन्स का तन्खा और अधिवक्ताओं की ओर से आभार व्यक्त किया है।

 

NO COMMENTS