विधानसभा और लोकसभा के लगातार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले प्रदेश के खाद्य मंत्री और मुंगेली से विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले पुन्नूलाल मोहले के खिलाफ सरपंचों ने बगावत कर दी है। उन्होंने भाजपा को समर्थन देने के बजाय अगले विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी शुरू कर दी है।

वाट्सअप ग्रुपों में चल रहे संदेशों के मुताबिक मुंगेली जनपद सभा कक्ष में सरपंच संघ की बैठक रखी गई थी। इसमें निर्माण कार्यों, 14वें वित्त आयोग के मूलभूत मद से आने वाली राशि व विभिन्न मदों की स्वीकृति जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। अनेक पंचायतों को आज तक एक भी कार्य स्वीकृत नहीं हुआ है, ऐसे पंचायतों की भी समीक्षा की गई। बैठक में कहा गया कि सरपंचों की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके कारण उनकी मंशा अगले विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने की है। अगली बैठक 21 जुलाई को रखी गई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

बताया जा रहा है कि इसके पहले सरपंचों के साथ खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले की बैठक हुई थी, जिसमें कई मुद्दों को लेकर मोहले ने सरपंचों पर नाराजगी जताई थी। बैठक में उपस्थित एक सदस्य के मुताबिक मोहले ने उन्हें कहा कि कुछ सरपंच उन्हें चुनाव हराना चाहते हैं, पर वे ऐसा नहीं कर पाएंगे।

सरपंच संघ में अधिकांश भाजपा से जुड़े हुए लोग हैं और उनकी नाराजगी मोहले के लिए एक मुसीबत बन सकती है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here