बिलासपुर, 13 फरवरी। फोरलेन की ज़द में आ रहे तुरकाडीह के निवासियों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपने घर टूटने से बेघर हो जाने की फरियाद की। वे परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। उन्होंने पंचायत में ही घर बनाने के लिए जमीन की  मांग की है।

तुरकाडीह की सरपंच भगवती पटेल, उप-सरपंच उत्तरा माथुर, पंच शालिनी खांडे सहित दर्जनों महिलाएं आज दोपहर कलेक्टोरेट पहुंची।

उन्होंने अपने ज्ञापन में बताया है कि तखतपुर विकासखंड में स्थित ग्राम पंचायत तुरकाडीह से नई फोरलेन सड़क गुजरने वाली है। इसके लिए प्रस्तावित सड़क के किनारे की जमीन का सर्वे किया गया है, जिसमें कई घर तोड़ दिए गए हैं। इससे हम सब बेघर हो रहे हैं। इससे हमारे परिवार, बूढ़े, बच्चों के रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं रहा। हमारी समस्या अत्यन्त गंभीर है। अतएव कलेक्टर से आग्रह है कि सभी प्रभावित ग्रामवासियों के लिए भूमि आवंटित करने का कष्ट करें, ताकि फिर से अपना घर बनाकर परिवार के साथ रह सकें और बेघर होने से बच सकें। कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में 23 अन्य ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किये हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here