Home अपडेट फोन पे से किए पेमेंट ने 2.63 लाख से भरा बैग पार...

फोन पे से किए पेमेंट ने 2.63 लाख से भरा बैग पार करने वालों को जेल पहुंचाया

रुपयों से भरा बैग चुराने वाले गिरफ्तार।

कोतवाली पुलिस ने मनेंद्रगढ़ से तीन को किया गिरफ्तार, रकम बरामद

बिलासपुर। आटो रिक्शा से साथ के यात्री के 2.63 लाख रुपये से भरा बैग पार करने वाले आरोपियों को पुलिस ने मनेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया है। उन्होंने फोन पे जरिये पेट्रोल पंप में एक भुगतान किया था, जो पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हुआ।

बीते गुरुवार की रात पत्थलगांव के श्रीनिवास अग्रवाल एक ऑटो रिक्शा में बैठकर गांधी चौक पहुंचे। ऑटो से उतरते समय देखा कि उनका एक बैग गायब है। इस बैग में 2.63 लाख रुपये और जरूरी कागजात थे। उसने सिटी कोतवाली थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने ऑटो चालक को ढूंढकर उससे बैग के बारे में पूछा। उसने जानकारी नहीं होने की बात कही। इसके बाद ऑटो रिक्शा पर सवार अन्य सवारियों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई। ऑटो चालक ने बताया कि एक सवारी ने श्री गंगा टॉकीज के पेट्रोलपंप पर उसके वाहन के लिए 200 रुपये का पेट्रोल भरवाया था, जिसका भुगतान फोन पे से किया। पेट्रोल पंप में इस भुगतान का डिटेल और फोन नंबर मिल गया। साथ ही वहां के सीसीटीवी कैमरे में भुगतान करने वाले की फोटो भी मिल गई। बताये गए नंबर की लोकेशन को साइबर सेल के जरिये ढूंढ निकाला गया, जो मनेंद्रगढ़ में मिला। सिटी कोतवाली पुलिस की एक टीम वहां रवाना की गई और रदात में शामिल सभी तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। बैग और उसकी रकम पुलिस ने बरामद कर ली। गिरफ्तार आरोपियों में प्रियांशु सिंह ग्राम पैनारी (21 वर्ष), शौर्य शुभलाल, आमा खेरवा (21 वर्ष) और सुमित कुमार तिवारी, वार्ड 15 मनेंद्रगढ़ (26 वर्ष) शामिल हैं। सभी को बिलासपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

NO COMMENTS