Home अपडेट प्रयागराज से बिलासपुर आ रही बस उमरिया के पास पलटी, 20 यात्री...

प्रयागराज से बिलासपुर आ रही बस उमरिया के पास पलटी, 20 यात्री घायल

घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया।

सभी की हालत खतरे से बाहर, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

बिलासपुर। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से बिलासपुर के लिये रवाना हुई एक यात्री बस क्रमांक सीजी 10 एएस 4483 आज सुबह 4 बजे उमरिया के घोघरी घाट पर मनु ढाबा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 20 यात्री घायल हो गए। 108 की मदद से उमरिया जिला अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

उमरिया कोतवाली के थाना प्रभारी सुदेश मरावी के अनुसार घायल लोगों में भूमिका पिता मनीष साहू (4वर्ष), नीतू पति मनीष साहू कवर्धा, तुलसी पिता दिलीप कुमार, बनिता पिता बसंत राय बिलासपुर, सुजीत पिता दयाशंकर शुक्ल प्रयागराज, जीवन पिता मंगनी पटेल छत्तीसगढ़, घनश्याम पटेल, दरसराम पिता तेजराम सीपत (बिलासपुर), दीपक पिता दुखु राम उड़ीसा, राजेश पिता कमला प्रसाद निवासी खोह, हलधर पिता दासरती पटेल खरसिया रायगढ़ तथा प्रमोद कुमार पिता टीकाराम निवासी घटगांव शामिल हैं। घायलों में किसी भी हालत बहुत गंभीर नहीं बताई जा रही है।

बताया जाता है कि जिस जगह पर दुर्घटना हुई वहां घुमावदार पहाड़ी है। इस जगह पर कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

 

NO COMMENTS