Home अपडेट डीपी विप्र व ई राघवेंद्र राव कॉलेज के लिए शिक्षा मंत्री पटेल...

डीपी विप्र व ई राघवेंद्र राव कॉलेज के लिए शिक्षा मंत्री पटेल ने दिए सात करोड़, अधोसंरचना, लैब, लाइब्रेरी व साफ्टवेयर पर होगा खर्च

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़।

विधायक शैलेश पांडेय ने जताया आभार

बिलासपुर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बिलासपुर में उच्च शिक्षा को और भी बेहतर करने के व अधोसंरचना विकास के लिए रूसा के तहत सात करोड़ रुपए की राशि प्रदान की है। इसमें डीपी विप्र महाविद्यालय के अधोसंरचना विकास लिए दो करोड़ रुपए एवं ई राघवेंद्र राव महाविद्यालय के अधोसंरचना व साफ्टवेयर अपडेट लिए पांच करोड़ रुपए हैं।

शहर विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि प्रदेश के युवा मंत्री उमेश पटेल बीते एक साल से प्रदेश और शहर में उच्च शिक्षा को लेकर बेहतर कदम उठा हैं, और कॉलेजों में अधोसंरचना का भी तेजी से विकास हो रहा है । इसी क्रम में उन्होंने शहर के महाविद्यालयों की अधोसंरचना और युवाओं को बेहतर शिक्षा सुविधा के लिए रूसा के तहत सात करोड़ रुपए का आबंटन किया है। इस राशि का उपयोग अधोसंरचना विकास और लैब लाइब्रेरी सहित सॉफ्टवेयर अपडेशन के लिए किया जाएगा। पांडे ने इस कार्य के लिए उमेश पटेल का आभार जताया है।

 

NO COMMENTS