बिलासपुर। मोपका बाईपास पर मोबाइल फोन और नगदी की लूट की दो घटनाओं में शामिल चार आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा एक नाबालिग को भी अभिरक्षा में लिया गया है। लूट का मोबाइल फोन खरीदने के आरोप में दो और लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। सभी आरोपी 20 साल के आसपास के हैं।

मोपका बाईपास के पास कपिल केसरी नामक युवक को रोककर चार लोगों ने 23 दिसंबर को दो नग मोबाइल और नगद राशि मिलाकर कुल 15 हजार छीन लिये गए थे। इसके पहले 8 दिसंबर को भी प्रगति डक्सेना नाम की युवती से चार अज्ञात आरोपियों ने 16 हजार 500 रुपये कीमत के मोबाइल फोन लूटे थे। दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था।

लूट की दोनों घटनाएं एक जैसी थी। साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की गई। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक संदेही सुजीत धीवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि उसके अलावा कपिल से मोबाइल, नगदी की लूट में जितेन्द्र दास मानिकपुरी, संदीप वस्त्रकार और एक नाबालिग शामिल था। प्रार्थी प्रगति से लूट में जितेन्द्र दास, कृपाल चौहान और उसी नाबालिग के शामिल होने की जानकारी दी। लूटे गये मोबाइल फोन को उन्होंने अमित धीवर और नागेन्द्र कौशिक को बेच दिया।

पुलिस ने लूट के आरोप में जितेन्द्र मानिकपुरी (20 वर्ष), संदीप वस्त्रकार (19 वर्ष), सुजीत धीवर (19 वर्ष), कृपाल चौहान (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया और विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लिया। इसके अलावा मोबाइल फोन खरीदने वाले अमित धीवर (22 वर्ष) और नागेन्द्र कौशिक (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी बिरकोना थाना कोनी के निवासी हैं। उनसे लूटे गए दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिये गए हैं। नाबालिग आरोपी को संप्रेक्षण गृह भेजा गया है, जबकि बाकी 6 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here