Home अपडेट छत्तीसगढ़ में चंदन लकड़ी की तस्करी, मध्यप्रदेश से आ रहे तीन तस्कर...

छत्तीसगढ़ में चंदन लकड़ी की तस्करी, मध्यप्रदेश से आ रहे तीन तस्कर गिरफ्तार

चंदन लकड़ी के साथ गिरफ्तार आरोपी।

 

बिलासपुर। चंदन की लकड़ी खपाने के लिए मध्य प्रदेश से आ रहे 3 लोगों को पुलिस ने रतनपुर के पास गिरफ्तार कर लिया है। इनसे 23 किलो चंदन लकड़ी जब किया गया है।

बीते मंगलवार को सूचना मिलने पर एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट के निरीक्षक हरविंदर सिंह की टीम ने पेंड्रा की ओर से आ रहे दो बाइक सवारों को रोका। एक बाइक बिना नंबर की थी जबकि दूसरे में यूपी का रजिस्ट्रेशन था। तलाशी लेने पर उनके पास चंदन की लकड़ी के 10 टुकड़े मिले, जिनका वजन 22 किलो 813 ग्राम है। बाजार में इसकी कीमत करीब 35 हजार रुपये है। पुलिस ने अनूपपुर जिले के तीन आरोपी राजेश पनिका (27 वर्ष), राहुल पाल (27 वर्ष) और ऋषभ जोशी (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। दोनों बाइक व लकड़ी उनसे जब्त की गई है।

NO COMMENTS