Home अपडेट सीयू में विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षाः अंतिम दिन तक 17 हजार आवेदन स्वीकृत,...

सीयू में विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षाः अंतिम दिन तक 17 हजार आवेदन स्वीकृत, 25 हजार पंजीयन

बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 की प्रवेश परीक्षा के लिए अबतक लगभग 17 हजार अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। शुक्रवार 03 मई ऑनलाइन आवेदन का अंतिम दिन था। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए अंतिम दिन सायं 5 बजे तक 25 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीयन करा लिया था।

विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा दिनांक 1 व 2 जून, 2019 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्य समेत देश के 9 राज्यों के 16 शहरों में स्थापित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी।

विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया, पात्रता, सीटों की संख्या, आरक्षण नीति, शुल्क, छात्रवृत्ति, प्रवेश परीक्षा तिथि व समय, परीक्षा केन्द्र एवं आवेदन कैसे करें, की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट  www.ggu.ac.in  में उपलब्ध ‘‘2019-20 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन‘‘ का अवलोकन कर सकते हैं।

शैक्षणिक सत्र 2019-20 विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में आवेदन हेतु शुल्क ऑंनलाइन आवेदन पत्र- सामान्य श्रेणी, आर्थिक रूप से पिछड़े एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु रुपये 500 रुपये बैंक शुल्क एवं अजा/अजजा/दिव्यांग हेतु रूपये 250 रुपेय बैंक शुल्क निर्धारित किया गया है।

महत्वपूर्ण तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन प्रकिया प्रारंभ- 01 अप्रैल, 2019

अनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -03 मई, 2019

प्रवेश पत्र डाउनलोड प्रारंभ होने की तिथि- 20 मई, 2019

सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा तिथि-  01 एवं 02 जून, 2019

परिणाम की घोषणा-10 जून, 2019

काउंसिलिंग की तिथि (VET के लिए)- 01 जुलाई, 2019 (से प्रारंभ)

प्रवेश की अंतिम तिथि (VET)- 15 जुलाई, 2019 (संभावित)

परीक्षा केन्द्रों के पता, प्रवेश-पत्र दिनांक 20 मई, 2019 से विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ggu.ac.in  पर उपलब्ध रहेगा। विश्वविद्यालय को यह अधिकार है कि वह बिना कारण बताए परीक्षा की तिथि या परीक्षा केन्द्र परिवर्तित/निरस्त कर सकता है। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सहायता हेतु अभ्यर्थी 07752-260342, 260299 एवं ई-मेल admissionsggv@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

NO COMMENTS