Home अपडेट रायपुर में 257 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान, मंत्रालय के 4...

रायपुर में 257 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान, मंत्रालय के 4 कर्मचारी भी शामिल

छत्तीसगढ़/रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. वहीं राजधानी रायपुर कोरोना का हॉट-स्पॉट बन चूका है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रायपुर में 257 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे कबीर नगर, रामसागर पारा, डीडी नगर, चंगोराभाठा , टैगोर नगर, सिविल लाइन, तिल्दा, सत्यसाई हॉस्पिटल, मरीन ड्राइव तेलीबांधा, गोल्डन होम्स खम्हारडीह, मेडिकल कॉलेज, माना, प्रियदर्षनी नगर, गुढयारी, शंकर नगर, अम्बेडकर हॉस्पिटल, इंद्रावती भवन, कुशालपुर, शंकर नगर सेक्टर- 2, मस्जिद रोड, मदरसा, छोटा पारा, शांति नगर, गोबरा नवापारा, टेलीबंधाम , रवि ग्राम, टिकरापारा, समता कॉलोनी, पंडरी, राजेंद्र नगर, देवेंद्र नगर, फाफाडीह, राजेंद्र नगर, जेल रोड समेत कई इलाको से मरीज शामिल है.

बता दें कि कल प्रदेश में 1513 मरीजों की पहचान की गई है. और वहीं 709 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना से 262 मरीजों की जान जा चूँकि है.

NO COMMENTS