Home अपडेट 148 सेंटरों पर 8498 ने लगवाया कोरोना टीका

148 सेंटरों पर 8498 ने लगवाया कोरोना टीका

बिलासपुर. बुधवार को 148 सेंटरों पर 3000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था। दिन भर में 8498 ने टीका लगवाया। 6364 ने पहला और 2134 ने दूसरा टीका लगवाया। 18 प्लस से अधिक वाले 5656 लोगों ने पहला और 49 ने दूसरी डोज लगवाया। 45 प्लस वाले 677 ने पहला, 264 ने दूसरा टीका लगवाया। 60 प्लस की बात की करें तो 26 ने पहला और 264 ने दूसरे डोज की वैक्सीन लगवाई। 69 सेंटरों पर कोविडशील्ड तो 79 सेंटरों पर को-वैक्सीन के टीके लगाए गए। 3092 ने कोविडशील्ड तो 5406 ने को-वैक्सीन लगवाई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सैमुअल ने बताया कि अब पुराना स्टॉक खत्म हो रहा हैं। ऐसे में कोविडशील्ड के ज्यादा डोज नहीं बचे है। इधर, बुधवारी बाजारी व्यापारी संघ और नगर पालिका निगम के सहयोग से दो दिवसीय टीकाकरण शिविर बुधवारी बाजार में आयोजित किया गया था। जहां लोगों ने उत्साह दिखाया और दो दिन में 300 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराया।

NO COMMENTS