Home अपडेट 85 वर्ष के वृद्ध कैदी की हार्ट अटैक के बाद कोरोना हॉस्पिटल...

85 वर्ष के वृद्ध कैदी की हार्ट अटैक के बाद कोरोना हॉस्पिटल में मौत, कोविड अस्पताल में पहली घटना   

कोविड-19 कोरोना संभागीय अस्पताल बिलासपुर।

बिलासपुर । हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे एक कैदी की आज संभागीय कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कोविड अस्पताल में किसी कोरोना पीड़ित की यह पहली मौत है।

मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया कि मरीज कोरोना संक्रमित अवश्य था लेकिन उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। वृद्ध कैदी को कोरोना की पुष्टि होने पर 28 जुलाई को संभागीय कोविड अस्पताल में दाखिल कराया गया था। आज सुबह उनसे दम तोड़ दिया।

कोविड अस्पताल में किसी मरीज की इलाज के दौरान हुई यह पहली मौत है। इससे पहले सिम्स में झारखंड के एक युवक को उपचार के लिये लाये जाने पर उसकी मौत के बाद उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मस्तूरी क्षेत्र की एक 13 वर्षीय बीमार बालिका को उसके परिजन बेहतर इलाज के कारण सिम्स से ले गये थे, जिसकी बाद में मौत हो गई थी।

NO COMMENTS