Home अपडेट पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रोका तो पैदल मार्च कर हसदेव आंदोलन को...

पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रोका तो पैदल मार्च कर हसदेव आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे आप नेता

आम आदमी पार्टी का हसदेव आंदोलन को समर्थन।

बिलासपुर। हसदेव चलो के संयुक्त आह्वान पर रविवार को प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस बल के रोके जाने के बावजूद आंदोलन स्थल पर पहुंचने में सफल रहा।
इस दौरान जगह-जगह बेरिकेड्स लगाकर पुलिस तैनात की गई थी। उन्होंने आप नेताओं को रोकने की कोशिश भी की। किसी तरह बचते बचाते आम आदमी पार्टी का यह दल सालही ग्राम तक पहुंचा। उसके पश्चात पूरी टीम को आगे जाने से रोका गया। इस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई। इसके बाद पूरी टीम ने लगभग 4 किलोमीटर पैदल मार्च की और धरना स्थल पर पहुंचे। पार्टी की ओर से प्रियंका शुक्ला ने आंदोलन को समर्थन देते हुए अपने संबोधन में कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म ही आंदोलन से हुआ है। हम आपकी पीड़ा को समझते हैं। हसदेव की लड़ाई में आम आदमी पार्टी पूरे तरफ से कटिबद्ध है।
 इस आंदोलन में रायपुर से युवा नेता प्रद्युम्न शर्मा, अजीम खान, शकील खान,लक्षमण, बिलासपुर से संतोष बंजारे, विवेक यादव, हृतिका, पूजा, मनोरमा, राजिक अली, रवीश चंद स्नेही कोरबा से देवेंद्र संतोष यादव, रंजीत कुमार, जय प्रकाश पात्रे, रमेश कुमार, अंबिकापुर से जयप्रकाश पांडे, लव कुमार, राजेंद्र बहादुर समेत अनेक आप कार्यकर्ता शामिल हुए।

NO COMMENTS