हसदेव में संयुक्त धरना प्रदर्शन में हजारों लोग हुए शामिल, समर्थन देने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

अंबिकापुर। हसदेव अरण्य में कोयला खदान के लिए पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे आदिवासियों को समर्थन देने के लिए सरगुजा के हरिहरपुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद दीपक बैज ने कहा कि कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी मुख्यमंत्री के चेहरे को सामने रखकर अदानी के लिए छत्तीसगढ़ के जल जंगल और जमीन को लूटने का काम कर रही है।

हसदेव क्षेत्र में प्रस्तावित कोयला खदानों और पेड़ों की कटाई के विरोध में रविवार को इससे जुड़े अनेक संगठनों का एक संयुक्त प्रदर्शन रखा गया था। इसमें सरगुजा, सूरजपुर, रायपुर, बिलासपुर और कोरबा सहित अनेक स्थानों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे।

आंदोलन को समर्थन देने के लिए पहुंचे बैज ने स्वीकार किया कि भाजपा सरकार के दौरान जो फर्जी ग्राम सभा के जरिए यहां पर कोल ब्लॉक को मंजूरी दी गई थी हम जांच कर उसे निरस्त नहीं कर सके। उस समय केंद्र का दबाव था।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री आदिवासियों के सच्चे हितैषी हैं तो प्रधानमंत्री को वे फोन करें और आदिवासियों के हित में खदानों को निरस्त कर दें। बैज ने कहा कि वे खुद आदिवासी हैं और इस संघर्ष को महसूस कर सकता हूं। नगरनार स्टील प्लांट के लिए हमने बस्तर में लंबी लड़ाई लड़ी है। हमने सरकार बनते ही किसानों की जमीन वापस करने का वादा पूरा किया था। आंदोलनकारियों के साथ काफी देर तक दीपक बैज भी धरने पर बैठे।

सभा में हसदेव बचाओ आंदोलन के सदस्य आलोक शुक्ला ने बताया कि बहुत जल्दी राजधानी रायपुर में भी‌ एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

आंदोलन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी। पुलिस ने जगह-जगह बेरिकेड्स लगाकर धरना स्थल पर पहुंचने वाले लोगों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन लोग रास्ता बदल-बदल कर पहुंचने में सफल रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here