Home अपडेट रेडक्रास की गलत दवा से महिला को गर्भपात, दो माह पहले भी...

रेडक्रास की गलत दवा से महिला को गर्भपात, दो माह पहले भी खोई थी बेटे को  

Cims Bilaspur सिम्स बिलासपुर

बिलासपुर। रेडक्रास की मेडिकल दुकान में एक गर्भवती महिला को गर्भपात की दवा दे दी गई। दवा खाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई और उसका गर्भपात हो गया। पीड़ित परिवार ने कलेक्टर व पुलिस को शिकायत कर रेडक्रास के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भ्रूण हत्या का अपराध दर्ज करने की मांग की है।
कपिल नगर सरकंडा के दीपक सूर्यवंशी की पत्नी पूजा सूर्यवंशी (23 वर्ष) को तीन माह का गर्भ था। वह अपना नियमित चेकअप कराने के लिए सिम्स अस्पताल पहुंची तो स्त्री रोग विशेषज्ञ ने उसे कुछ दवाएं लिखकर दीं। उसने सिम्स में ही स्थित रेडक्रास के मेडिकल स्टोर में पर्ची दिखाई और वहां से दवा खरीदी। घर आने के बाद दोपहर में उसने वह दवा खा ली। इसके कुछ देर बाद उसे ब्लीडिंग होने लगी। इससे पति-पत्नी घबरा गए। पति के साथ महिला अस्पताल पहुंची और डॉक्टर से मिले। डॉक्टर ने उनसे पूछा कि कौन सी दवा खाई। उन्होंने दवा का रैपर दिखाया तो डॉक्टर हैरान रह गईं। उन्होंने बताया कि महिला ने गर्भपात की दवा खाई है। उन्होंने तो पर्ची में यह दवा लिखी ही नहीं थी। गलत दवा से महिला का गर्भपात हो गया। इसके बाद रेडक्रास की दुकान में जाकर जब गलत देने की शिकायत उन्होंने की तो कर्मचारियों ने उनको धमकाया। सिम्स में महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पति दीपक ने बताया कि दो माह पहले उसके तीन साल के बेटे की बीमारी से मौत हो गई थी। उसके बाद पत्नी को गर्भ ठहरने से पूरा परिवार खुश था लेकिन गलत दवा के कारण उसकी उम्मीद टूट गई।
पति ने कोतवाली पुलिस और कलेक्टर में घटना की लिखित शिकायत करते हुए भ्रूण हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।

NO COMMENTS