Home अपडेट किशोरी को भगाने के आरोपी की परिजनों के पीटने से मौत, तीन...

किशोरी को भगाने के आरोपी की परिजनों के पीटने से मौत, तीन गिरफ्तार  

रतनपुर पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी।

बिलासपुर। रतनपुर इलाके में एक युवक की इतनी पिटाई की गई कि उसकी मौत हो गई। मृतक दिन पहले एक नाबालिग को भगाकर ले गया था उसके बाद उसके परिजनों ने मौका देखकर इस वारदात को अंजाम दिया।

घटना ग्राम बोधिबंद ही है। मृतक रामनारायण ध्रुव गांव की एक किशोरी को लेकर दो माह पहले फरार हो गया था। परिजनों ने लड़की की तलाश की और उसे बिजराकापा ग्राम से ढूंढकर अपने साथ ले आये। कुछ दिन बाद मृतक भी गांव लौट गया है। इसके बाद लड़की के रिश्तेदार उससे बदला लेने के फिराक में थे। बीते 30 सितम्बर को वह एक पान ठेले के पास मिल गया। वहां लड़की के परिजन संदीप नेताम उर्फ संटी (22 साल), पिंटू नेताम (18 साल) और मुकेश नेताम (28 साल) ने उसे घेर लिया और मुक्के तथा लाठियों से जमकर पिटाई कर दी। उसके सिर, हाथ, पैर आदि में गंभीर चोट आई। उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ दिन बाद उसे घर लाया गया। बाद में फिर उसकी तबियत बिगड़ गई और 12 अक्टूबर को बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। रतनपुर पुलिस ने पहले हत्या के प्रयास की धारा में अपराध दर्ज किया था अब तीनों के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

NO COMMENTS