Home अपडेट नगर सैनिक युवती की हत्या की गुत्थी सुलझी, प्रेमी ने गला दबाकर...

नगर सैनिक युवती की हत्या की गुत्थी सुलझी, प्रेमी ने गला दबाकर ट्रैक पर डाल दिया था शव

पुलिस गिरफ्त में हत्या का आरोपी मनोज यादव, इनसेट में मृतक नगर सैनिक सुनीता पोर्ते।

बेलगहना के पास रेलवे ट्रैक पर मिली नगर सैनिक सुनीता पोर्ते की लाश की गुत्थी पुलिस ने घटना के एक माह बाद सुलझा ली है। पुलिस ने इस सिलसिले में उसके प्रेमी मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मृतक महिला की पहचान करने से लेकर हत्या के आरोपी तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बीते माह 27 सितंबर को बेलगहना के पास सलका डाऊन लाइन पर 25 वर्ष की एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। बेलगहना चौकी में मर्ग कायम करने के बाद तहकीकात करने पर पता चला कि यह शव पाली थाने के अंतर्गत बाबापुती गांव की सुनीता पोर्ते की है, जो नगर सेना कोरबा में पदस्थ थी और कन्या छात्रावास पाली में ड्यूटी करती थी। उसके पति राकेश पोर्ते की 23 साल की उम्र में ही मौत हो गई थी। वह 26 सितंबर को लापता हुई थी। रेलवे ट्रैक पर हुई मौत को लेकर विशेष जानकारी नहीं मिल पा रही थी। बाद में पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख, एएसपी ग्रामीण अर्चना झा, कोटा एसडीओपी अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में बेलगहना पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू की। पता चला कि राकेश पोर्ते के निधन के बाद सुनीता अपने पूर्व प्रेमी कुआजती, रतनपुर निवासी आरोपी मनोज यादव के सम्पर्क में थी। राकेश की मौत के बाद सुनीता को नगर सेना में अनुकम्पा नियुक्ति मिली थी। पाली में ड्यूटी के दौरान मनोज को किसी अन्य युवक से सुनीता का सम्बन्ध होने का शक हो गया। अपने बयान में आरोपी का कहना है कि सुनीता उससे हमेशा पैसा मांगती थी। दोनों बातों को लेकर वह परेशान रहता था। घटना के कुछ दिन पहले से वह कोई वाहन लेने के लिए एक लाख रुपए मांग रही थी। मनोज ने इससे छुटकारा पाने के लिए उसे 26 सितंबर को पैसा देने के बहाने अपने पास बुला लिया। उसे वह अपनी बाइक से कोकरा खोली रेलवे ट्रैक तक लेकर आ गया। उसने पटरी के ऊपर उसका सिर रखकर गला दबा दिया और छिपकर ट्रेन आने का इंतजार करने लगा। ट्रेन आने से मृतक सुनीता का हाथ पैर व सिर कट गया। वह सुनीता का पर्स और मोबाइल फोन अपने साथ ले गया। फोन को उसने जलाकर नदी में बहा दिया और पर्स अपने साथ ले गया।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद पूरा सीन रि-क्रियेट कराया। अपराध में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी पुलिस ने जब्त की।  आरोपी तक पहुंचने में साइबर सेल और फोरेंसिक टीम से बहुत काफी मदद मिली।

NO COMMENTS