Home अपडेट सरकारी जमीन पर खूबसूरत पान ठेले व गुमटी कॉम्पलेक्स बनेंगे, ताकि अतिक्रमण...

सरकारी जमीन पर खूबसूरत पान ठेले व गुमटी कॉम्पलेक्स बनेंगे, ताकि अतिक्रमण का डंडा न चले

नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल के कार्यक्रम में उपस्थित ठेला-गुमटी व्यापारी।

मंत्री अमर अग्रवाल ने नए संगठन के सम्मेलन में की घोषणा

नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा है कि शहर में उपलब्ध सरकारी जमीन पर ठेला-गुमटी व्यापारियों के लिए व्यवस्थित व्यावसायिक परिसर का निर्माण कराया जाएगा, ताकि आप पर बार-बार अतिक्रमण का डंडा न चले।

लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर स्थित पं. देवकीनंदन दीक्षित सभाभवन में पान ठेला गुमटी व्यापारी संघ के सम्मेलन को आज शाम सम्बोधित करते हुए मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत रूचि लेकर यह संगठन बनवाया है। अगर आप पर अतिक्रमण का डंडा चलता है तो नई चुनौतियां खड़ी हो जाती हैं। मैंने कलेक्टर से कहा है कि शहर में जितनी सरकारी जमीन है, उसकी जानकारी मुझे जल्द उपलब्ध करा दें ताकि शीघ्र ही आप लोगों को खूबसूरत, व्यवस्थित और स्थायी जगह मिल जाए।

युवाओं को सलाह, छोटे दुकानदारों का काम देखकर प्रेरणा लो

मंत्री ने कहा कि आप लोग पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ छोटे से व्यवसाय से अपना परिवार चलाते हैं। मैं युवाओं से कहता हूं कि एक बार इनका  व्यवसाय अवश्य देखो, आपके अंदर भी ख्वाहिश जागेगी।  अग्रवाल ने व्यापारियों को चेक वितरित किया और नए संगठन के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किशोर राय, भाजपा जिला महामंत्री रामदेव कुमावत, एल्डरमेन मनीष अग्रवाल, मनीष शुक्ला, दुर्गा सोनी, भाभा लाला, महर्षि बाजपेयी, केतन सिंह, ऋषभ चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

 

NO COMMENTS