कांग्रेस भवन में घुसकर कांग्रेसियों को खींच-खींचकर निकालने और उन पर लाठियां बरसाने से प्रदेश की राजनीति में उठे तूफान और पुलिस की साख पर उठे सवाल का खौफ आज दिखाई दिया। कांग्रेसियों की भारी भीड़ आज कांग्रेस भवन से जेल की ओर बढ़ी। कड़े इंतजाम के बाद भी कई बार भीड़ पुलिस को धक्का देते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करती रही, पर पुलिस ने शायद तय कर लिया था कि आज लाठी नहीं चलानी है।

अश्लील सीडी मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सीबीआई कोर्ट से जमानत लेने से यह कारण बताते हुए इन्कार कर दिया था कि वे बेकसूर हैं। इसके बाद प्रदेशभर में गिरफ्तारी का सिलसिला चला। बिलासपुर में कांग्रेसियों को मुख्यमंत्री के प्रवास पर काले झंडे दिखाने का आंदोलन भी करना था, इसलिए उन्होंने बघेल के जेल जाने के खिलाफ आंदोलन के लिए आज गुरुवार का दिन तय किया। दोपहर 12 बजे कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से निकले और ईदगाह चौक होते हुए जेल रोड की तरफ बढ़े। जेल चौक पर कांग्रेसियों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बेरिकेड्स पर चढ़कर नारेबाजी की। पुलिस को धक्का देते हुए उनका घेरा तोड़ने की कोशिश की। लाठियों और हथियारों से लैस बख्तरबंद पुलिस उन पर काबू पाने के लिए तिहरे घेरे में एक के पीछे एक लगकर उन्हें आगे बढ़ने से रोका। प्रदर्शन तीव्र होने के बावजूद पुलिस ने ध्यान रखा कि एक भी लाठी घुमाने की गलती न की जाए, वरना माहौल और गर्म हो सकता है। बीते 18 सितंबर को कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों की उत्तेजना इसके मुकाबले कुछ नहीं थी, जहां उन पर जमकर लाठियां बरसीं।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस विरोध प्रदर्शन में 109 महिला समेत कुल 1648 लोगों ने गिरफ्तारी दी। गिरफ्तारी से पहले जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि कांग्रेस भवन में हुई लाठी चार्ज में महिला कार्यकताओं व अन्य को दौड़ा- दौड़ाकर बेरहमी से पीटा गया। यह लाठीचार्ज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल के इशारे पर किया गया । इसके विरोध में जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री के जांजगीर दौरे में काले झंडे दिखाने का आह्वान किया। इसके बदले की भावना को लेकर बघेल जी को साजिश के तहत दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया गया। जब सीडी कांड का मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका, जो भाजपा का है, वह भी कह रहे बघेल इस मामले में निर्दोष हैं, तो फिर उनको क्यों सीबीआई ने फंसाया। हम जगह-जगह जेल भरो आंदोलन भूपेश बघेल को सीबीआई के इशारे पर फंसाये जाने के विरोध में गिरफ्तारी दे रहे हैं। इस साजिश के आरोपियों के खिलाफ जब तक एफआईआर नहीं हो जाता तब तक हम मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री के कार्यक्रमों में काला झंडा दिखाना बंद नहीं करेंगे।

रमन सरकार के जाने का समय आ गयाः अटल

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने एक बयान जारी कर कहा कि ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने आज गिरफ्तारी के लिए उपस्थिति देकर सिद्ध कर दिया कि अब रमन सरकार की विदाई का समय आ गया है। आज स्पष्ट हो गया कि कि प्रदेश के किसान और आम लोग कांग्रेस और भूपेश बघेल के साथ है। श्रीवास्तव ने आंदोलन में शामिल सभी लोगों का आभार माना।

ग्रामीण एएसपी अर्चना झा ने बताया कि जेल भरो आंदोलन के तहत छत्तीसगढ़ स्कूल को अस्थायी जेल बनाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here