Home अपडेट आतंकवाद के खिलाफ युवा, परिवार व समाज को जागरुक करना हमारी जिम्मेदारी-...

आतंकवाद के खिलाफ युवा, परिवार व समाज को जागरुक करना हमारी जिम्मेदारी- प्रो. अंजिला गु्प्ता

आतंकवाद विरोधी दिवस पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शपथ।

सीयू में आतंकवाद विरोधी दिवस पर ली गई शपथ

बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के हाल में 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस पर कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता के नेतृत्व में आतंकवाद विरोधी शपथ ली गई। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से प्राप्त पत्र के निर्देश के परिपालन में विश्वविद्यालय में आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि भारत शांति प्रिय एवं सहिष्णु देश है। प्राचीन इतिहास से वर्तमान तक भारत कभी आक्रमणकारी देश नहीं रहा है। विश्वविद्यालय से समाज का एक बड़ा युवा वर्ग जुड़ा हुआ है। विश्वविद्यालय में लगभग सात हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। ऐसे में हमारा आचरण एवं व्यवहार को देखकर ही वे सीखते हैं। भारत आतंकवाद से पीडि़त देश है और फ्रांस और जर्मनी जैसे देश भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि हमें मालूम हो कि आतंकवाद कितना घातक है। हमारी जिम्मेदारी कि हम आतंकवाद के खिलाफ युवाओं को, परिवार को और समाज को जागरुक करें। कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने आतंकवाद विरोधी शपथ ली। विभिन्न विभागों में विभागीय स्तर पर आतंकवाद विरोधी शपथ ली गई। आतंकवाद विरोध दिवस पर कुलसचिव प्रो. शैलेन्द्र कुमार एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एन.एन. त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर संयुक्त कुलसचिव एच.एन. चौबे, वित्ताधिकारी प्रो. एस.एस. सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अनुभाग अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

NO COMMENTS