बिलासपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेसजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के प्रति उनके योगदान को याद किया। वक्ताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये बयानों की निंदा भी की।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं बिलासपुर लोकसभा के सांसद प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि यह राजीव गांधी की देन है की आज देश में लोकतंत्र मजबूत है । उन्होंने न केवल पंचायती राज अधिनियम बना कर जिला पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों संवैधानिक अधिकार दिलाया वरन् पंचायती राज में महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिया। महिलाओं के लिए सीट आरक्षित किया। संचार क्रांति की शुरूआत उन्होंने की जिसका लाभ आज देश को मिल रहा है। लोकतंत्र ने युवाओं पर विश्वास करते हुए 18 वर्ष पर मताधिकार लागू किया जो कि एक क्रांतिकारी कदम था। प्रदेश महामंत्री ने इस अवसर पर उन लोगो की भी निन्दा की जो पार्टी और नेता चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें बदनाम करने में लगे रहे। उन्होंने कहा कि देश राजीव गांधी को कभी भुला नहीं सकता।

प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि लोगों के पास सोशल मीडिया जैसा हथियार,ईमेल, वाट्स अप, फेसबुक, आदि की सुविधा है जिसकी कल्पना राजीव जी ने अपने कार्यकाल  में कर दी थी। चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी द्वारा स्व0 राजीव गांधी पर जो अपशब्दों का प्रयोग किया वह चिन्ता का विषय है। वह दिन भी दूर नहीं है जब महात्मा गांधी के हत्यारे की तरह भाजपा का कोई नेता राजीव गांधी के हत्यारे को भी राष्ट्रभक्त घोषित कर देगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here