Home अपडेट मानव तस्करों से रायगढ़ की नाबालिग लड़कियों को छुड़ाने वाले आरपीएफ जवान...

मानव तस्करों से रायगढ़ की नाबालिग लड़कियों को छुड़ाने वाले आरपीएफ जवान सम्मानित

आरपीएफ बिलासपुर रेंज।

बिलासपुर। मानव तस्करों के चंगुल से दो बालिकाओं को बचाने वाले आरपीएफ की टीम की महानिरीक्षक उच्चाधिकारियों ने प्रशंसा की है और भविष्य में अच्छे कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया है।

ज्ञात हो कि 28 जून को दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस से रायगढ़ जिले की दो नाबालिग लड़कियों को आरपीएफ के निरीक्षक एमएल यादव, प्रधान आरक्षक सीएस कौशिक, आरक्षक मनोज सिंह व बल के अन्य सदस्यों ने अनूपपुर स्टेशन पर छुड़ाया था और दो दलालों को हिरासत में लिया था। इन लड़कियों को अजमेर ले जाकर बेचने का सौदा किया गया था। अनूपपुर स्टेशन से दोनों को बच्चियों को छुड़ाकर दलालों को हिरासत में लिया गया था। उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रायगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था। आरपीएफ ने ट्रेनों के जरिये होने वाली मानव तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन ‘आहट’ चला रखा है। आरपीएफ ने कहा है कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।

NO COMMENTS