Home अपडेट बघेल ने प्रो. खेरा को दिया नये साल का तोहफा, दिये स्कूल...

बघेल ने प्रो. खेरा को दिया नये साल का तोहफा, दिये स्कूल के लिए 20 लाख रुपए , छपरवा आने का निमंत्रण भी स्वीकार किया

प्रो. प्रभुदत्त खेरा की सेहत का हाल जानने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपोलो अस्पताल में।

अपोलो में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं आदिवासियों के बीच रहने वाले ‘दिल्ली वाले साहब’

बिलासपुर, 31 दिसंबर। मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने प्रथम प्रवास पर पहुंचे भूपेश बघेल आज सबसे पहले अपोलो अस्पताल गये और वहां भर्ती प्रसिद्ध समाजसेवी प्रोफेसर प्रभुदत्त खेरा से मुलाकात की। उन्होंने अपोलो अस्पताल प्रबंधन को खेरा का बेहतर से बेहतर इलाज करने कहा। बघेल ने प्रो. खेरा से यह भी कहा कि यदि वे बेहतर इलाज के लिए किसी उच्च चिकित्सा संस्थान में जाना चाहेंगे तो इसकी व्यवस्था भी सरकार करेगी।

खेरा अचानकमार अभ्यारण, शिक्षा समिति ग्राम छपरवा विकासखण्ड लोरमी जिला मुंगेली में बैगा आदिवासी बच्चों के लिए स्कूल संचालित करते हैं। इस स्कूल के शासकीयकरण या स्कूल को अनुदान प्रदान करने के लिए शासन के समक्ष प्रस्ताव लंबित है। साथ ही स्कूल भवन के लिए 20 लाख रुपये और लायब्रेरी के लिए 5 लाख रुपये स्वीकृत हैं। खेरा ने मुख्यमंत्री से इस संबंध में कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने खेरा से कहा कि इन्हें नये साल का तोहफा समझें और कहा कि इन सभी कार्यों को शीघ्र क्रियान्वित किया जाएगा।  खेरा ने बघेल को छपरवा आने का न्यौता भी दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. संजय अलंग, विधायक शैलेष पाण्डेय, अटल श्रीवास्तव सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

NO COMMENTS